facebookmetapixel
फिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमत

Interview: VinFast भारतीय इकोसिस्टम के तहत बनाएगी चार्जिंग स्टेशन- फाम सान चाउ

विनफास्ट ने भारत में VF6 और VF7 मॉडलों की बिक्री से पहले तमिलनाडु संयंत्र में उत्पादन की तैयारी पूरी कर ली है और ईवी इकोसिस्टम के निर्माण पर पूरा जोर दे रही है।

Last Updated- July 20, 2025 | 10:37 PM IST
Pham Sanh Chau
विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फाम सान चाउ

पिछले सप्ताह वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विनफास्ट ने अपने मॉडल वीएफ और वीएफ 6की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ये मॉडल इसी महीने तमिलनाडु के तूत्तुक्कुडि में विनफास्ट के संयंत्र के उद्घाटन के बाद अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फाम सान चाउ ने शाइन जैकब के साथ एक ईमेल साक्षात्कार में कंपनी की भारत में रूपरेखा, ईवी इकोसिस्टम विकसित करने की योजनाओं और देश में दोपहिया वाहनों सहित अपने पूरे सभी उत्पादों को पेश करने के बारे में विस्तार से बताया। प्रमुख अंश …

टेस्ला अपना उत्पाद पेश कर रही है। इसी तरह बीवाईडी पहले से ही यहां अपनी पकड़ बनाए हुए है। आप इन वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा को कैसे देखते हैं? आपकी रणनीति क्या है?

इंटरनल कम्बश्चन इंजन (आईसीई) यानी पारंपरिक पेट्रोल-डीजल वाहन उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों में तबदील करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव को तेज करने के उद्देश्य से हम अनुकूल नीतियां बनाने और स्वामित्व की कुल लागत को अनुकूल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे ग्राहकों को स्मार्ट, उच्च-गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक वाहनों तक पहुंच आसान हो सके। विनफास्ट की रणनीति सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन बेचने तक सीमित नहीं है। उसका लक्ष्य अपने उत्पादों को समर्थन देने के लिए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को व्यापक रूप से अपनाने में तेजी लाना है।

भारतीय बाजार ईवी के लिए सिर्फ 4 फीसदी पैठ के साथ अभी भी शुरुआती अवस्था में बना हुआ है। 2030 तक इस बाजार पर आपका क्या दृ​ष्टिकोण है?

विनफास्ट भारत को एक प्रमुख विकासशील बाजार मानता है, जहां लागत-प्रभावी परिवहन समाधानों की मांग के साथ-साथ स्थिरता के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। विनफास्ट निवेश और स्थानीय रोजगार सृजन के माध्यम से आर्थिक विकास में योगदान देते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में विनफास्ट के संयंत्र का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर चल रहा है। हमारी योजना जुलाई के अंत में तमिलनाडु संयंत्र का उद्घाटन समारोह आयोजित करने की है। इसके तुरंत बाद, इसमें परिचालन शुरू हो जाएगा, जिसमें वीएफ 6 और वीएफ 7 मॉडलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ये वे उत्पाद हैं जिन्हें इस वर्ष बाज़ार में बिक्री के लिए चुना गया है।

विनफास्ट भारत में अपने दोपहिया वाहन पेश करने की कोशिश क्यों नहीं कर रही है, जबकि बाज़ार अब काफी विकसित हो चुका है?

विनफास्ट की भारत में महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं और वह अपनी पूरी उत्पाद श्रृंखला पेश करने के लिए तैयार है। हम सभी सेगमेंट का मूल्यांकन कर रहे हैं और सही समय पर अपनी व्यावसायिक योजनाओं की घोषणा करेंगे।

दक्षिण भारत में एक नए संयंत्र के लिए आपकी तलाश की स्थिति क्या है? क्या भारत में एक और इकाई स्थापित करना तर्कसंगत है? आप तूत्तुक्कुडि के लिए आपूर्ति श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र कैसे सुनिश्चित करेंगे?

हम मौजूदा समय में तमिलनाडु के तूत्तुक्कुडि स्थित कारखाने को चालू करने पर ध्यान दे रहे हैं। विनफास्ट अपने उत्पादन कार्यों में स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

First Published - July 20, 2025 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट