facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

EV मार्केट में बढ़ेगा कॉ​म्पिटिशन! एक और विदेशी कंपनी भारत में लगाएगी प्लांट, $2 अरब निवेश का प्लान

दिग्गज विदेशी कंपनी तमिलनाडु में अपना कार असेंबली प्लांट जून के अंत तक खोलने की योजना बना रही है। 2026 में प्रोडक्शन शुरू करने की संभावना है।

Last Updated- April 24, 2025 | 2:31 PM IST
Visfast EV
Representational Image: Company Official Website

वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बड़ी कंपनी विनफोस्ट (VinFast) तमिलनाडु में अपना कार असेंबली प्लांट जून के अंत तक खोलने की योजना बना रही है। कंपनी के सीईओ फाम सन्ह चाउ (Pham Sanh Chau) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। रॉयटर्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। फाम न्हाट वुओंग (Pham Nhat Vuong) ने VinFast की मूल कंपनी विंगग्रुप के शेयरधारकों को बताया, “जल्द ही वियतनामी बाजार के अलावा हम इंडोनेशिया, भारत और फिलीपींस के बाजारों पर ज्यादा फोकस करेंगे।”

तमिलनाडु में लगेगा प्लांट, 2 अरब डॉलर का निवेश

अमेरिकी EV दिग्गज टेस्ला की Nasdaq-लिस्टेड वैश्विक प्रतिद्वंद्वी VinFast ने तमिलनाडु के थूथुकुडी को अपने 2 बिलियन डॉलर के कारखाने के लिए चुना था। परियोजना के पहले चरण में 500 मिलियन डॉलर का निवेश होगा, और इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,50,000 वाहनों तक होने की उम्मीद है। प्लांट द्वारा 2026 में ईवी का उत्पादन शुरू करने की संभावना है।

यह प्लांट बैटरी निर्माण और पूरे देश में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने सहित एक संपूर्ण ईवी इको-सिस्टम भी विकसित करेगा। वी-ग्रीन नामक एक समूह कंपनी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए सह-निवेशकों की तलाश करेगी।

थूथुकुडी को क्यों चुना?

इस साल जनवरी में फाम सन्ह चाउ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए थूथुकुडी को क्यों चुना गया। उन्होंने कहा, “हमने थूथुकुडी को इसलिए चुना क्योंकि यह पोर्ट और एयरपोर्ट के करीब है, जिससे हमें निर्यात करने में मदद मिलेगी। वियतनाम में हमारे दो कारखाने- एक 50,000 है और दूसरा लगभग 100,000 प्रोडक्शन क्षमता का है। हम भारत को घरेलू बाजार, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के लिए देख रहे हैं।”

Also Read: Explainer: क्या है Indus Waters Treaty?

रोजगार के बनेंगे अवसर

VinFast की एकीकृत इलेक्ट्रिक वाहन सुविधा से स्थानीय स्तर पर लगभग 3,000-3,500 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए दो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी – VF 7 और VF 6 की झलक दिखाई थी। इन ईवी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा।

भारतीय बाजार में टेस्ला भी एंट्री को तैयार 

  • दूसरी ओर, ईलॉन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला भी भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है। मौजूदा अमेरिकी प्रशासन के तहत वार्ता में तेजी आई है, क्योंकि मस्क के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।
  • इस साल की शुरुआत में, टेस्ला के सीईओ प्रधानमंत्री नरेंद्र से उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान मिले और भारत में अपने व्यावसायिक उपक्रमों को लाने की संभावनाओं पर चर्चा की।
  • पिछले सप्ताह उनकी फोन पर भी बातचीत हुई, जिसके बाद मस्क ने इस साल के अंत में भारत आने की योजना की घोषणा की।
  • टेस्ला ने पुणे में 5,850 स्क्वैर फुट का ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है। इस साल फरवरी में, कंपनी ने भारत में भर्ती शुरू कर दी, और मुंबई और दिल्ली में 13 पदों के लिए नौकरी के विज्ञापन पोस्ट किए।

Also Read: FIITJEE के ​​खिलाफ ED का एक्शन, मनी लॉ​न्ड्रिंग में दिल्ली-NCR में छापेमारी

First Published - April 24, 2025 | 12:59 PM IST

संबंधित पोस्ट