TIME मैगजीन ने अपनी सालाना ‘100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की 2025 (TIME magazine’s 2025 list) की लिस्ट जारी की है। लेकिन इस बार की लिस्ट में एक चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें एक भी भारतीय नागरिक को जगह नहीं मिली है। बीते कुछ वर्षों से लगातार इस प्रतिष्ठित सूची में भारत की मौजूदगी रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, टेस्ला और एक्स के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk), ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस जैसे बड़े नाम शामिल हैं। TIME हर साल यह लिस्ट उन लोगों के नाम के साथ जारी करता है जिन्होंने बीते वर्ष में नेतृत्व, नवाचार और वैश्विक प्रभाव के जरिए दुनिया को प्रभावित किया हो।
पिछले साल भारत की तरफ से अभिनेत्री आलिया भट्ट और ओलंपिक पहलवान साक्षी मलिक को इस सूची में जगह मिली थी। इसके अलावा भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला, वर्ल्ड बैंक प्रमुख अजय बंगा और अभिनेता देव पटेल जैसे नामों ने भारत की वैश्विक मौजूदगी को दर्शाया था। लेकिन इस साल इस लिस्ट में किसी भी भारतीय का नाम नहीं दिखा।
हालांकि, भारतीय मूल की प्रतिभाएं इस बार भी वैश्विक मंच पर चमक बिखेर रही हैं। वर्टेक्स फार्मास्युटिकल्स की सीईओ रेशमा केवलरामाणी को इस सूची में शामिल किया गया है। वे 11 साल की उम्र में भारत से अमेरिका गई थीं और अमेरिका की किसी बड़ी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी की पहली महिला प्रमुख बनने वाली शख्सियत हैं।
इस साल की सूची में राजनीति, विज्ञान, कारोबार और मनोरंजन की दुनिया से कई बड़े नामों को शामिल किया गया है। मैक्सिको की राष्ट्रपति Claudia Sheinbaum, अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी Howard Lutnick, उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, WHO के प्रमुख Tedros Adhanom Ghebreyesus, जर्मनी के नेता फ्रेडरिक मर्ज़ और दक्षिण कोरिया के राजनीतिज्ञ Lee Jae-myung को भी इस सूची में जगह मिली है। वहीं, सामाजिक उद्यम और माइक्रोफाइनेंस के क्षेत्र में दशकों तक काम करने वाले मुहम्मद यूनुस सबसे उम्रदराज नाम हैं, जो अब 84 वर्ष के हैं।
नई राजनीतिक हस्तियों में अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री Robert F Kennedy Jr, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति Javier Milei और सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति Bashar al-Assad को सत्ता से हटाने वाले आंदोलन के नेता Ahmed al-Sharaa शामिल हैं।
TIME मैगजीन ने इस साल की अपनी प्रतिष्ठित लिस्ट के साथ पांच खास इंटरनेशनल कवर भी जारी किए हैं। इन कवर पेजों पर दुनियाभर की ऐसी हस्तियों को जगह दी गई है, जो इस साल की सोच, भावना और प्रभाव का प्रतिनिधित्व करती हैं।
इस बार TIME के कवर पर हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा डेमी मूर, मशहूर रैपर Snoop Dogg, पूर्व टेनिस चैंपियन Serena Williams, ब्रिटिश सिंगर-गीतकार Ed Sheeran और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले गूगल डीपमाइंड के सीईओ और को-फाउंडर Demis Hassabis नजर आए हैं।
ये सभी नाम अपने-अपने क्षेत्र में न सिर्फ सफल हैं, बल्कि मौजूदा दौर की दिशा तय करने में भी इनकी अहम भूमिका रही है।