facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

Vehicles Export: इस वजह से पहली तिमाही में देश से वाहनों का निर्यात 28 फीसदी घटा

SIAM के आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात पांच फीसदी घटकर 1,52,156 इकाई रह गया।

Last Updated- July 16, 2023 | 12:09 PM IST
SIAM
BS

देश से वाहनों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 28 फीसदी घट गया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन SIAM ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अफ्रीका और विभिन्न अन्य विकासशील देशों में मौद्रिक संकट के कारण भारत के वाहन निर्यात में गिरावट आई है।

सभी वाहन सेक्टर में घटा निर्यात

आंकड़ों के अनुसार, 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही में कुल वाहन निर्यात 10,32,449 यूनिट रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,25,967 यूनिट रहा था। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘पहली तिमाही में सभी वाहन सेक्टर में निर्यात घटा है। निर्यात के कई गंतव्यों खासकर अफ्रीका और अन्य विकासशील देशों में मुद्राओं का अवमूल्यन होने से वाहनों की मांग घटी है जिसका निर्यात पर असर पड़ा।’

वाहनों की उपभोक्ता मांग अभी भी बरकरार

उन्होंने कहा कि इन देशों को विदेशी मुद्रा की उपलब्धता की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वाहनों की बिक्री सीमित रही है। हालांकि, इन देशों में वाहनों की उपभोक्ता मांग बरकरार है, लेकिन ये अभी अन्य आवश्यक वस्तुओं के आयात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Also read: Upcoming IPOs: पैसा कमाने का शानदार मौका! अगले हफ्ते आ रहा Netweb Technologies और Asarfi Hospital का आईपीओ

यात्री वाहनों का कुल निर्यात पांच फीसदी घटा

SIAM के आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात पांच फीसदी घटकर 1,52,156 इकाई रह गया। पिछले साल की अप्रैल-जून की अवधि में यह आंकड़ा 1,60,116 इकाई रहा था। समीक्षाधीन अवधि में यात्री कारों का निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के 1,04,400 इकाई के आंकड़े से घटकर 94,793 इकाई रह गया।

इसी तरह, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उपयोगिता यानी यूटिलिटी वाहनों का निर्यात मामूली गिरावट के साथ 55,419 इकाई रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 55,547 इकाई रहा था।

वाहन निर्यात में मारुति रही टॉप पर

वाहन निर्यात में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) टॉप पर रही। अप्रैल-जून में मारुति का निर्यात 62,857 यूनिट रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मारुति ने 68,987 यात्री वाहनों का निर्यात किया था। इसके बाद हुंदै मोटर इंडिया का स्थान रहा। समीक्षाधीन अवधि में हुंदै ने 35,100 वाहनों का निर्यात किया। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 34,520 इकाई रहा था। किआ इंडिया 22,511 यूनिटों के निर्यात के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी ने 21,459 वाहनों का निर्यात किया था।

Also read: Market Outlook: कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख, FII की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

दोपहिया वाहनों का निर्यात 31 फीसदी घटा

अप्रैल-जून तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात 31 फीसदी घटकर 7,91,316 यूनिट रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,48,594 इकाई था। इसी तरह, वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात पहली तिमाही में घटकर 14,625 इकाई रह गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के 19,624 इकाई के आंकड़े से 25 फीसदी कम है। समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों का निर्यात भी 25 फीसदी घटकर 73,360 इकाई रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 97,237 इकाई था।

First Published - July 16, 2023 | 12:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट