facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

ट्रैक्टरों की बिक्री 1 लाख के पार

Last Updated- December 14, 2022 | 10:44 PM IST

वर्ष 2020 में पहली बार सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री 1 लाख के पार पहुंच गई। महीने के दौरान 1,16,185 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की गई जिसमें 7,600 ट्रैक्टरों का निर्यात भी शामिल है। सितंबर 2019 के मुकाबले बिक्री में 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले तीन वर्षों में यह दूसरा मौका है जब ट्रैक्टर बिक्री 1 लाख के पार पहुंच गई। ट्रैक्टर ऐंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (टीएमए) के अनुसार, अक्टूबर 2019 में 1,13,638 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी जबकि अक्टूबर 2018 में कुल 1,20,310 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की गई थी।
खरीफ की बुवाई का रकबा बढऩे के कारण ट्रैक्टरों की बिक्री रफ्तार जारी रही। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि रबी सीजन अच्छा रहने से लोगों के पास खर्च करने के लिए नकदी की उपलब्धता बढ़ी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष (फार्म इक्विपमेंट सेक्टर) हेमंत सिक्का ने कहा कि अच्छे मॉनसून, खरीफ की अधिक बुवाई और प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि सहित सरकार के लगातार समर्थन के कारण खुदरा मांग में लगातार उल्लेखनीय तेजी दर्ज की गई। उन्होंने कहा, ‘हम आगामी त्योहारी सीजन के लिए जबरदस्त मांग की उम्मीद कर रहे हैं।’ करीब 19.4 अरब डॉलर के कारोबार वाले महिंद्रा समूह की इकाई महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस) ने सितंबर 2020 के दौरान घरेलू बाजार में 42,361 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की जबकि सितंबर 2019 में उसने 36,046 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। इस प्रकार सितंबर 2020 में उसके ट्रैक्टरों की बिक्री में करीब 18 फीसदी की वृद्धि हुई।
एस्कॉट्र्स लिमिटेड एग्री मशीनरी सेगमेंट (ईएएम) ने सितंबर 2020 में 11,851 ट्रैक्टरों की बिक्री की जो कंपनी की अब तक की सबसे अधिक सितंबर महीने की बिक्री है। सितंबर 2019 में उसने 10,855 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी और इस प्रकार महीने के दौरान उसकी बिक्री में 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने कहा कि ग्रामीण मांग लगातार सकारात्मक बनी हुई है जिसे पिछले साल के कमजोर आधार, कोविड-19 संबंधी लॉकडाउन और सकारात्मक वृहत आर्थिक कारकों से बल मिला। अच्छे मॉनसून, रबी की रिकॉर्ड उपज, खरीफ की अधिक बुवाई और खुदरा वित्तपोषण की उपलब्धता के कारण किसानों की सकारात्मक भावना को मदद मिली।
सोनालिका समूह ने घरेलू बाजार की बिक्री में 51.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है जो उद्योग की वृद्धि से काफी अधिक है। सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि किसानों की सकारात्मक भावना के कारण महीना दर महीना वृद्धि दर को बरकरार रखने और उसे नई ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद मिली।

First Published - October 13, 2020 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट