facebookmetapixel
गिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेट

Tim Cook का बड़ा ऐलान, 19 फरवरी को लॉन्च होगा Apple का नया प्रोडक्ट; देखें टीजर

Apple iPhone SE 4 की लॉन्च डेट को लेकर पहले इसी हफ्ते रिपोर्ट आई थी, और अब यह अनुमानित टाइमलाइन से मेल खाती है।

Last Updated- February 14, 2025 | 1:54 PM IST
Apple CEO Tim Cook
Apple CEO Tim Cook

Apple ने 19 फरवरी को अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च की पुष्टि कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में iPhone SE 4 को पेश किया जाएगा। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इसे “परिवार का नया सदस्य” बताया है।

इस लॉन्च इवेंट में किसी इन-पर्सन इवेंट की संभावना कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लॉन्च पिछले साल के iPad Pro अनाउंसमेंट की तरह वीडियो रिलीज के जरिए हो सकता है।

iPhone SE 4 की लॉन्च डेट को लेकर पहले इसी हफ्ते रिपोर्ट आई थी, और अब यह अनुमानित टाइमलाइन से मेल खाती है। Bloomberg के मार्क गुरमन ने भी X पर पोस्ट कर अंदाजा लगाया है कि नया प्रोडक्ट एक “न्यू लो-एंड iPhone” हो सकता है।

iPhone SE 4: नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

Apple का अगला iPhone SE 4 बड़े बदलावों के साथ आने वाला है। इसमें पुराना iPhone 8 जैसा होम बटन नहीं होगा, बल्कि नया और मॉडर्न डिजाइन मिलेगा। यह iPhone 14 की तरह फ्लैट फ्रेम और ग्लॉसी ग्लास बैक के साथ आ सकता है। सामने की तरफ 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें नॉच के अंदर Face ID सेंसर दिए जाएंगे। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल हो सकता है, 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ, जो iPhone 16 बेस मॉडल जैसा होगा।

परफॉर्मेंस और स्टोरेज होगी दमदार

iPhone SE 4 में नया A18 चिपसेट दिया जा सकता है, जो iPhone 16 और 16 Plus में भी मिलेगा। साथ ही, इसमें 8GB RAM दी जा सकती है, जिससे फोन और फास्ट परफॉर्म करेगा। Apple Intelligence सपोर्ट मिलने की संभावना है, जिससे यह Apple के AI फीचर्स वाला सबसे किफायती iPhone बन सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसकी शुरुआत 128GB से होगी, जो पिछले मॉडल के 64GB से ज्यादा है।

iPhone SE 4 में बड़ा अपग्रेड: 48MP कैमरा, ज्यादा बैटरी और USB-C पोर्ट मिलने की उम्मीद

Apple के आने वाले iPhone SE 4 में कैमरा और बैटरी को लेकर बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 48MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी कैपेसिटी भी पहले से ज्यादा होगी। जहां iPhone SE 3 में 2,018mAh की बैटरी थी, वहीं iPhone SE 4 में इसे बढ़ाकर करीब 3,279mAh किया जा सकता है।

इसके अलावा, नए मॉडल में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, IP68 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा) और USB-C पोर्ट मिलने की संभावना है।

iPhone SE 4 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Apple जल्द ही iPhone SE 4 लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

डिस्प्ले: 6.06-इंच OLED स्क्रीन, 2532×1170 रेजोल्यूशन, 800 निट्स ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट, सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन
प्रोसेसर: A18 चिप
रैम: 8GB
स्टोरेज: 128GB
रियर कैमरा: 48MP
फ्रंट कैमरा: 12MP
बैटरी: 3,279mAh
चार्जिंग: USB-C वायर्ड चार्जिंग, Qi2 (MagSafe) वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3

First Published - February 14, 2025 | 1:54 PM IST

संबंधित पोस्ट