facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Toyota की इस गाड़ी को मिली इतनी डिमांड….की कंपनी को बंद करनी पड़ गई बुकिंग

टोयोटा रुमियन की कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके सीएनजी एडिशन की कीमत 11.24 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है।

Last Updated- September 25, 2023 | 6:19 PM IST
August Auto Sales

भारतीय कार बाजार में नयी गाड़ियों के आने का सिलसिला लगातार जारी रही हैं। कई गाड़ियों को दमदार बुकिंग मिल रही है तो गाड़ियां लोगों को खास पसंद नहीं आ रही है।

हालांकि, कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा (Toyota) की एक गाड़ी ऐसी भी है जिसे इतनी बुकिंग मिल गई कि कंपनी को कुछ समय के लिए बुकिंग लेना ही बंद करना पड़ गया है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसने लंबे समय से लंबित बैकलॉग के कारण रुमियन (Toyota Rumion CNG Booking) के सीएनजी एडिशन के लिए बुकिंग स्वीकार करना अस्थायी रूप से रोक दिया है।

पिछले महीने लॉन्च हुई थी टोयोटा रुमियन

बता दें कि टोयोटा ने पिछले महीने ही मारुति की रीबैज्ड अर्टिगा का अनावरण किया गया था, जबकि कीमतों की आधिकारिक घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी।

टोयोटा ने एक बयान में कहा, “बुकिंग पर यह अस्थायी रोक वास्तव में कार को भारत में कंपनी की उम्मीद से ज्यादा मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण है। हमने इस साल अगस्त में ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन लॉन्च की और हमें अपने उन ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है जो बी-एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा वाहन का इंतजार कर रहे हैं। हम ऑल न्यू टोयोटा रुमियन के लिए बढ़ती पूछताछ और अच्छी बुकिंग को देखकर उत्साहित हैं।”

कंपनी की उम्मीद से ज्यादा निकली रुमियन की डिमांड

कंपनी ने कहा, “इस मॉडल की मांगहमारी उम्मीद से ज्यादा हो गई है और इस वजह से सभी वेरिएंट्स की डिलीवरी में लंबा समय लग रहा है…खासकर ई-सीएनजी मॉडल के लिए। इसलिए हमने लम्बी वेटिंग को देखते हुए ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए ई-सीएनजी विकल्प की बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। हालांकि, टोयोटा ने एमपीवी के पेट्रोल-संचालित (नियोड्राइव) वेरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना जारी रखा है।”

रुमियन में क्या है ख़ास ?

रुमियन का सीएनजी मॉडल 1.5 लीटर और 4 सिलेंडर इंजन से लैस है जो 87 बीएचपी और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं, पेट्रोल मॉडल में यह कार 102 बीएचपी और 137 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में यह अतिरिक्त 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

First Published - September 25, 2023 | 6:19 PM IST

संबंधित पोस्ट