facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

दोपहिया, यात्री वाहन फर्मों में सुस्त रहेगी वृद्धि की रफ्तार!

Last Updated- January 19, 2023 | 11:01 PM IST
SIAM: Retail sale in August

दोपहिया और यात्री वाहनों का विनिर्माण करने वाली वाहन फर्मों को वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के दौरान आय में सुस्त क्रमिक वृद्धि के आसार नजर आ रहे हैं। कंपनियों द्वारा अपना पुराना स्टॉक खाली करने के प्रयासों के बीच त्योहारों के बाद की सामान्य गिरावट के कारण ऐसा हो सकता है।

इस बीच वाणिज्यिक वाहन और ट्रैक्टर विनिर्माता अशोक लीलैंड को स्थिर मांग और जिंसों की कम कीमत के बीच तीसरी तिमाही में बड़ा मुनाफा दर्ज करने की उम्मीद दिख रही है।

संयुक्त रूप से देखें, तो सूचीबद्ध वाहन फर्मों का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए दूसरी तिमाही के 6,665 करोड़ रुपये से बढ़कर तीसरी तिमाही में करीब 7,395 करोड़ रुपये हो जाएगा।

ब्लूमबर्ग के आय अनुमान में यह जानकारी दी गई है। अलबत्ता, ब्लूमबर्ग के अनुमानों के अनुसार एक साल पहले की इस अवधि की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान इन वाहन फर्मों का शुद्ध लाभ 63.2 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक शोध नोट में कहा गया है ‘विभिन्न खंडों में मजबूत खुदरा बिक्री के बावजूद दोपहिया/यात्री वाहनों के व्यक्तिगत आवागमन खंडों में स्टॉक निपटाने की गतिविधियों के कारण थोक बिक्री कम रही।’

इसमें कहा गया है कि वाणिज्यिक वाहनों और ट्रैक्टरों ने खुदरा बिक्री के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया। सामान्य रूप से छूट सीमित रहने के साथ-साथ लागत वृद्धि उपभोक्ताओं पर डालने के लिए मूल्य वृद्धि की रफ्तार एक अंतराल के साथ जारी रही।

इसमें कहा गया है कि बेहतर स्तर और इनपुट जिंसों की कम कीमत के दोहरे असर की वजह से वाणिज्यिक वाहनों और ट्रैक्टर कंपनियों के मामले में लाभ में तिमाही आधार पर 200 आधार अंकों का इजाफा होगा।

प्रभुदास लीलाधर के एक शोध नोट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में वाहन उद्योग में त्योहारी सीजन के बाद कमजोर मांग के हालात और विभिन्न डीलरशिप के स्टॉक में कमी के कारण संपूर्ण वॉल्यूम में गिरावट (सालाना आधार पर) देखी गई है।

First Published - January 19, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट