बाजार में जबरदस्त सुधार का संकेत देते हुए अधिकतर वाहन कंपनियों ने अगस्त की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले वृद्धि दर्ज की है। कुछ वाहन कंपनियों द्वारा आज जारी बिक्री आंकड़ों से इसका पता चलता है।
देश की दो प्रमुख कार कंपनियों- मारुति सुजूकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री न केवल कोविड पूर्व स्तर बल्कि इस वैश्विक महामारी से पहले के स्तर तक पहुंच गई। बिक्री को मुख्य तौर पर अटकी हुई मांग से रफ्तार मिली। इसके अलावा त्योहारी सीजन से पहले इन्वेंटरी बढ़ाने की कवायद से फैक्टरियों से वाहनों के उठाव में तेजी आई। भारत में कार कंपनियां फैक्टरियों से डीलरों के लिए वाहनों उठाव को ही बिक्री मानती है। अगस्त में मारुति सुजूकी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। महीने के दौरान कंपनी ने 1,16,704 वाहनों को डीलरों के पास भेजा जबकि एक साल पहेल की समान अवधि में यह आंकड़ा 97,061 वाहनों का रहा था।
हुंडई मोटर इंडिया की फैक्टरियों से वाहनों से डीलरों के लिए भेजे गए वाहनों में भी महीने के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने अगस्त में 45,809 वाहनों की बिक्री की जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है। कोरिया की इस कार कंपनी द्वारा जनवरी 2019 के बाद दर्ज यह सबसे अधिक मात्रात्मक बिक्री है। जनवरी 2019 में उसने घरेलू बाजार में 45,803 वाहनों की बिक्री की थी।