भारतीय बाजार में अपने दायरे को और बढ़ाते हुए, दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने आज दो नए पावर बैंक लॉन्च किए हैं। इन पावर बैंकों की क्षमता क्रमशः 20,000mAh और 10,000mAh है। खास बात ये है कि 20,000mAh वाला पावर बैंक 45W की तेज वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, 10,000mAh वाला पावर बैंक 25W की वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 7.5W की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी देता है।
Samsung Power Banks: कीमत और बाकी विवरण
20000mAh: Rs 4,299
10000mAh: Rs 3,499
इन पावर बैंकों को आप बेज रंग में खरीद सकते हैं। ये पावर बैंक कंपनी की वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर मिल जाएंगे।
20,000mAh वाला पावर बैंक 45 वॉट तक की सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें तीन USB-C पोर्ट हैं, जिनकी मदद से आप एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, एक महत्वपूर्ण बात ये है कि ये पावर बैंक 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सिर्फ एक ही डिवाइस को दे सकता है। अगर आप तीनों पोर्ट इस्तेमाल करते हैं तो यह पावर सभी डिवाइस में बंट जाएगा।
सैमसंग के ये नए पावर बैंक आपके स्मार्टफोन के अलावा भी काफी कुछ चार्ज कर सकते हैं। 20,000mAh वाला पावरबैंक हेडफोन, गेमिंग कंसोल, कैमरा और यहां तक कि चुनिंदा लैपटॉप को भी चार्ज कर सकता है। वहीं, 10,000mAh वाला पावर बैंक 25 वॉट तक की तेज वायर्ड चार्जिंग का तो सपोर्ट करता ही है, साथ ही एक साथ दो डिवाइस चार्ज करने की सुविधा भी देता है।
ये स्मार्टफोन, घड़ियों, ईयरबड्स और अन्य डिजिटल डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकता है। 10,000mAh वाले मॉडल की खास बात ये है कि ये Qi-प्रमाणित वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, यानी आप अपने फोन को बिना किसी तार के 7.5 वॉट तक की स्पीड से चार्ज कर सकते हैं।