Redmi Note 14 5G Series Launch Date: शाओमी लगभग एक साल के बाद, सोमवार, 9 दिसंबर को भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 14 5G लॉन्च करने वाली है। इस लाइनअप के तहत, चीनी स्मार्टफोन निर्माता तीन नए स्मार्टफोन- Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Plus को भारतीय बाजार में उतारेगी। यूजर्स इस फोन का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। शाओमी ने सितंबर में Redmi Note 14 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन एडवांस फीचर्स देने का दावा करता है और लॉन्चिंग से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है। आइए जानते हैं Redmi Note 14 सीरीज कब लॉन्च होगी, इसकी कीमत क्या होगी, क्या फीचर्स मिलेंगे और कहां से इसे खरीदा जा सकता हैं।
रेडमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 14 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि वह 9 दिसंबर, 2024 को एक विशेष लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट में कंपनी Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Plus लॉन्च करेगी। यह इवेंट दोपहर 12:00 बजे (IST) से शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी होगी। इसके अलावा, ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल पर रियल-टाइम अपडेट भी मिलेंगे।
The countdown is almost over! ⏳
The Super Launch of the Year is happening TOMORROW, 12 Noon!Get ready to witness the arrival of the #RedmiNote14 5G Series, designed to redefine everything you love about smartphones.
Join us: https://t.co/Ww32o2Vtw3 pic.twitter.com/AHrDgqEBg4
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 8, 2024
Amazon और Xiaomi इंडिया के ऑफिशियल टीज़र्स के मुताबिक, Redmi Note 14 में 50MP और 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एक शानदार डिस्प्ले, बेहतर प्राइवेसी फीचर्स और Xiaomi के AI असिस्टेंट AiMi का सपोर्ट मिलेगा।
भारत में लॉन्च होने वाला Redmi Note 14 सीरीज, अगर चीनी मॉडल के स्पेसिफिकेशन को फॉलो करता है, तो इसमें 6.67-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।
परफॉर्मेंस के मामले में, भारतीय वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC चिपसेट मिलने की संभावना है। स्मार्टफोन में IP64 रेटेड डिज़ाइन है, जो इसे धूल और पानी से बचाने में मदद करेगा। फोन में 5,110mAh की पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 45W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
रेडमी ने अभी तक इन स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi Note 14 5G का बेस वेरिएंट (6GB रैम और 128GB स्टोरेज) की शुरुआती कीमत 21,999 से हो सकती है। इसी तरह से, Redmi Note 14 Pro की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 28,999 से शुरू होने की उम्मीद है। इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन Redmi Note 14 Plus की कीमत 8GB रैम + 128GB मॉडल के लिए ₹34,999 बताई जा रही है।
Redmi Note 14 5G की बुकिंग आप अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से कर सकते है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले, अमेज़न इंडिया पर एक माइक्रोसाइट ने इसकी उपलब्धता की पुष्टि की है। माइक्रोसाइट पर लिस्टिंग में फोन का डिज़ाइन चीनी वर्ज़न जैसा ही दिखाया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, आप रेडमी की वेबसाइट और इसके रिटेल स्टोर से भी यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा।