facebookmetapixel
वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाया पर राहत या जोखिम: टेलीकॉम सेक्टर के लिए वरदान या संकट?राज्यों की वित्तीय अनुशासन पर चुनावी मुफ्त योजनाओं का बढ़ता असरDelhi blast: अमित शाह ने IB चीफ से की बात, दिल्ली पुलिस ने बताया ये सामान्य धमाका नहीं; नोएडा-मुंबई हाई अलर्ट परRed Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 10 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

यात्री वाहनों की बिक्री सुधरी

Last Updated- December 15, 2022 | 2:14 AM IST

मांग में सुधार और त्योहारी सीजन की शुरुआत की वजह से अगस्त में कारों और यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री के आंकड़ों में तेजी दर्ज की गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 14.16 प्रतिशत बढ़कर 215,916 वाहन पर रही।

यात्री वाहनों की बिक्री गिरावट के लगातार 9 महीनों के बाद अगस्त में सुधार की राह पर लौटी।

जहां मासिक कार खेपें एकसाल पहले के मुकाबले 14.13 प्रतिशत बढ़कर अगस्त में 124,715 वाहन पर रहीं, वहीं यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 15.54 प्रतिशत बढ़कर 81,842 वाहन रही, और इस तरह से अगस्त में लगातार दूसरे महीने बिक्री में सुधार दर्ज किया गया।

भारत में वाहन बिक्री को फैक्टरी डिस्पैच के तौर गिना गया है, खुदरा बिक्री के तौर पर नहीं।

दोपहिया बिक्री 3 प्रतिशत तक बढ़कर 15,59,665 वाहन रही, जबकि यात्री कार बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 1,24,715 वाहन रही।

कंपनियां और डीलर त्योहारी सीजन से पहले स्टॉक तैयार कर रही हैं। त्योहारी सीजन सितंबर से शुरू होकर दिसंबर के अंत तक चलता है। इस सीजन को ज्यादातर भारतीय कार और बाइक समेत कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की खरीदारी के लिए शुभ समझते हैं। मॉनसून की सामान्य बारिश से भी ग्रामीण मांग को बढ़ावा मिल सकता है, और आरबीआई द्वारा बुधवार को संभावित दर कटौती से भी बिक्री में तेजी आ सकती है। अगस्त में कारों की खेपों में वृद्घि समीक्षाधीन अवधि में कम आधार की वजह से आई, क्योंकि तब वाहन निर्माताओं ने आर्थिक मंदी की वजह से और उत्सर्जन तथा सुरक्षा मानकों में बदलाव के कारण वाहन कीमतें बढ़ जाने से उपभोक्ता मांग पर दबाव महसूस किया था।

मीडिया को दिए एक वक्तव्य में सायम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि हम विकास पर नजर रखनी शुरू कर रहे हैं जिससे उद्योग में, विशेष रूप से दोपहिया और यात्री वाहन खंडों में फिर से आत्मविश्वास आ रहा है। अगस्त 2020 के दौरान उद्योग में भले ही पिछले साल के मुकाबले वृद्धि नजर आई हो, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि अगस्त 2019 में आधारिक आंकड़े बहुत कमजोर थे, क्योंकि उद्योग में यात्री वाहनों के संबंध में करीब 32 प्रतिशत और दोपहिया वाहनों के संबंध में 22 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है।

अगस्त में मारुति सुजूकी ने घरेलू थोक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 21.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जो बढ़कर 1,15,325 इकाई हो गई है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को भी घरेलू थोक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत इजाफा नजर आया है और इकाइयों की संख्या बढ़कर 45,809 हो गई है।

First Published - September 12, 2020 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट