facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

यात्री वाहनों की बिक्री सुधरी

Last Updated- December 15, 2022 | 2:14 AM IST

मांग में सुधार और त्योहारी सीजन की शुरुआत की वजह से अगस्त में कारों और यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री के आंकड़ों में तेजी दर्ज की गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 14.16 प्रतिशत बढ़कर 215,916 वाहन पर रही।

यात्री वाहनों की बिक्री गिरावट के लगातार 9 महीनों के बाद अगस्त में सुधार की राह पर लौटी।

जहां मासिक कार खेपें एकसाल पहले के मुकाबले 14.13 प्रतिशत बढ़कर अगस्त में 124,715 वाहन पर रहीं, वहीं यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 15.54 प्रतिशत बढ़कर 81,842 वाहन रही, और इस तरह से अगस्त में लगातार दूसरे महीने बिक्री में सुधार दर्ज किया गया।

भारत में वाहन बिक्री को फैक्टरी डिस्पैच के तौर गिना गया है, खुदरा बिक्री के तौर पर नहीं।

दोपहिया बिक्री 3 प्रतिशत तक बढ़कर 15,59,665 वाहन रही, जबकि यात्री कार बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 1,24,715 वाहन रही।

कंपनियां और डीलर त्योहारी सीजन से पहले स्टॉक तैयार कर रही हैं। त्योहारी सीजन सितंबर से शुरू होकर दिसंबर के अंत तक चलता है। इस सीजन को ज्यादातर भारतीय कार और बाइक समेत कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की खरीदारी के लिए शुभ समझते हैं। मॉनसून की सामान्य बारिश से भी ग्रामीण मांग को बढ़ावा मिल सकता है, और आरबीआई द्वारा बुधवार को संभावित दर कटौती से भी बिक्री में तेजी आ सकती है। अगस्त में कारों की खेपों में वृद्घि समीक्षाधीन अवधि में कम आधार की वजह से आई, क्योंकि तब वाहन निर्माताओं ने आर्थिक मंदी की वजह से और उत्सर्जन तथा सुरक्षा मानकों में बदलाव के कारण वाहन कीमतें बढ़ जाने से उपभोक्ता मांग पर दबाव महसूस किया था।

मीडिया को दिए एक वक्तव्य में सायम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि हम विकास पर नजर रखनी शुरू कर रहे हैं जिससे उद्योग में, विशेष रूप से दोपहिया और यात्री वाहन खंडों में फिर से आत्मविश्वास आ रहा है। अगस्त 2020 के दौरान उद्योग में भले ही पिछले साल के मुकाबले वृद्धि नजर आई हो, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि अगस्त 2019 में आधारिक आंकड़े बहुत कमजोर थे, क्योंकि उद्योग में यात्री वाहनों के संबंध में करीब 32 प्रतिशत और दोपहिया वाहनों के संबंध में 22 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है।

अगस्त में मारुति सुजूकी ने घरेलू थोक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 21.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जो बढ़कर 1,15,325 इकाई हो गई है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को भी घरेलू थोक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत इजाफा नजर आया है और इकाइयों की संख्या बढ़कर 45,809 हो गई है।

First Published - September 12, 2020 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट