facebookmetapixel
Unnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम2025 में बदला भारत का रिटेल गेम: 10 मिनट से 30 मिनट डिलीवरी तक, क्विक कॉमर्स बना नया नॉर्म2025 का कॉर्पोरेट ड्रामा: इंडिगो से जेएसडब्ल्यू तक संचालन की कसौटीजर्मनी बना भारतीय यात्रियों का बीमा हब, $2.5 लाख का कवर हुआ नया मानकRamesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसलाAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरू

यात्री वाहनों की बिक्री सुधरी

Last Updated- December 15, 2022 | 2:14 AM IST

मांग में सुधार और त्योहारी सीजन की शुरुआत की वजह से अगस्त में कारों और यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री के आंकड़ों में तेजी दर्ज की गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 14.16 प्रतिशत बढ़कर 215,916 वाहन पर रही।

यात्री वाहनों की बिक्री गिरावट के लगातार 9 महीनों के बाद अगस्त में सुधार की राह पर लौटी।

जहां मासिक कार खेपें एकसाल पहले के मुकाबले 14.13 प्रतिशत बढ़कर अगस्त में 124,715 वाहन पर रहीं, वहीं यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 15.54 प्रतिशत बढ़कर 81,842 वाहन रही, और इस तरह से अगस्त में लगातार दूसरे महीने बिक्री में सुधार दर्ज किया गया।

भारत में वाहन बिक्री को फैक्टरी डिस्पैच के तौर गिना गया है, खुदरा बिक्री के तौर पर नहीं।

दोपहिया बिक्री 3 प्रतिशत तक बढ़कर 15,59,665 वाहन रही, जबकि यात्री कार बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 1,24,715 वाहन रही।

कंपनियां और डीलर त्योहारी सीजन से पहले स्टॉक तैयार कर रही हैं। त्योहारी सीजन सितंबर से शुरू होकर दिसंबर के अंत तक चलता है। इस सीजन को ज्यादातर भारतीय कार और बाइक समेत कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की खरीदारी के लिए शुभ समझते हैं। मॉनसून की सामान्य बारिश से भी ग्रामीण मांग को बढ़ावा मिल सकता है, और आरबीआई द्वारा बुधवार को संभावित दर कटौती से भी बिक्री में तेजी आ सकती है। अगस्त में कारों की खेपों में वृद्घि समीक्षाधीन अवधि में कम आधार की वजह से आई, क्योंकि तब वाहन निर्माताओं ने आर्थिक मंदी की वजह से और उत्सर्जन तथा सुरक्षा मानकों में बदलाव के कारण वाहन कीमतें बढ़ जाने से उपभोक्ता मांग पर दबाव महसूस किया था।

मीडिया को दिए एक वक्तव्य में सायम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि हम विकास पर नजर रखनी शुरू कर रहे हैं जिससे उद्योग में, विशेष रूप से दोपहिया और यात्री वाहन खंडों में फिर से आत्मविश्वास आ रहा है। अगस्त 2020 के दौरान उद्योग में भले ही पिछले साल के मुकाबले वृद्धि नजर आई हो, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि अगस्त 2019 में आधारिक आंकड़े बहुत कमजोर थे, क्योंकि उद्योग में यात्री वाहनों के संबंध में करीब 32 प्रतिशत और दोपहिया वाहनों के संबंध में 22 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है।

अगस्त में मारुति सुजूकी ने घरेलू थोक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 21.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जो बढ़कर 1,15,325 इकाई हो गई है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को भी घरेलू थोक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत इजाफा नजर आया है और इकाइयों की संख्या बढ़कर 45,809 हो गई है।

First Published - September 12, 2020 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट