ट्विटर के बाद अब मेटा ने भी अपने वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए फीस चार्ज करना करना शुरू कर दिया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप की पैरेंट कंपनी META ने एलान किया है कि यूजर्स को वेरिफाइड अकाउंट के लिए हर महीने चार्ज भरना होगा। कंपनी के इस कदम के बारे में खुद CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।
कितनी होगी मासिक फीस
मार्क जुकरबर्ग ने लिखा कि इसी हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो एक सरकारी पहचान पत्र के साथ आपको अपना अकाउंट वेरिफाइड करने देगी। यह नया फीचर हमारी सर्विसेज में ऑथेंटिसिटी और सिक्योरिटी बढ़ाने के बारे में है। एक यूजर्स को META वेरिफाइड ब्लू बैज के लिए वेब हर महीने 11.99 डॉलर (992.36 रुपये) और iOS पर इस सर्विस के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपए) चुकाने होंगे।
META के CEO ने बताया कि फिलहाल नए फीचर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होगी, जोकि इसी हफ्ते से शुरू होगी। अन्य देशों में भी इसे जल्द शुरू कर दी जाएगी।
भारत के यूजर्स को वैरिफाइड अकाउंट के लिए कब से चार्ज भरना होगा, इस पर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।