facebookmetapixel
Stock Market Crash: 5 दिन में 1800 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला; ये 4 बड़ी वजह बन रही है रोड़ामहीने की सैलरी के हिसाब से कौन सी कार खरीदना सही है? जानें फाइनेंशियल एक्सपर्ट की रायWaaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखें

अब Facebook, Instagram और WhatsApp के वैरिफाइड अकाउंट के लिए भी हर महीने भरनी होगी फीस

Last Updated- February 20, 2023 | 11:06 AM IST
Meta

ट्विटर के बाद अब मेटा ने भी अपने वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए फीस चार्ज करना करना शुरू कर दिया है।  फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप की पैरेंट कंपनी META ने एलान किया है कि यूजर्स को वेरिफाइड अकाउंट के लिए हर महीने चार्ज भरना होगा। कंपनी के इस कदम के बारे में खुद CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। 

कितनी होगी मासिक फीस

मार्क जुकरबर्ग ने लिखा कि इसी हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो एक सरकारी पहचान पत्र के साथ आपको अपना अकाउंट वेरिफाइड करने देगी। यह नया फीचर हमारी सर्विसेज में ऑथेंटिसिटी और सिक्योरिटी बढ़ाने के बारे में है। एक यूजर्स को META वेरिफाइड ब्लू बैज के लिए वेब हर महीने 11.99 डॉलर (992.36 रुपये) और iOS पर इस सर्विस के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपए) चुकाने होंगे। 

META के CEO ने बताया कि फिलहाल नए फीचर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होगी, जोकि इसी हफ्ते से शुरू होगी। अन्य देशों में भी इसे जल्द शुरू कर दी जाएगी।

भारत के यूजर्स को वैरिफाइड अकाउंट के लिए कब से चार्ज भरना होगा, इस पर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

First Published - February 20, 2023 | 11:06 AM IST

संबंधित पोस्ट