facebookmetapixel
Stocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?Nifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादी

अब Facebook, Instagram और WhatsApp के वैरिफाइड अकाउंट के लिए भी हर महीने भरनी होगी फीस

Last Updated- February 20, 2023 | 11:06 AM IST
Meta

ट्विटर के बाद अब मेटा ने भी अपने वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए फीस चार्ज करना करना शुरू कर दिया है।  फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप की पैरेंट कंपनी META ने एलान किया है कि यूजर्स को वेरिफाइड अकाउंट के लिए हर महीने चार्ज भरना होगा। कंपनी के इस कदम के बारे में खुद CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। 

कितनी होगी मासिक फीस

मार्क जुकरबर्ग ने लिखा कि इसी हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो एक सरकारी पहचान पत्र के साथ आपको अपना अकाउंट वेरिफाइड करने देगी। यह नया फीचर हमारी सर्विसेज में ऑथेंटिसिटी और सिक्योरिटी बढ़ाने के बारे में है। एक यूजर्स को META वेरिफाइड ब्लू बैज के लिए वेब हर महीने 11.99 डॉलर (992.36 रुपये) और iOS पर इस सर्विस के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपए) चुकाने होंगे। 

META के CEO ने बताया कि फिलहाल नए फीचर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होगी, जोकि इसी हफ्ते से शुरू होगी। अन्य देशों में भी इसे जल्द शुरू कर दी जाएगी।

भारत के यूजर्स को वैरिफाइड अकाउंट के लिए कब से चार्ज भरना होगा, इस पर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

First Published - February 20, 2023 | 11:06 AM IST

संबंधित पोस्ट