facebookmetapixel
‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा काम

मारुति सुजूकी अपने EV ग्राहकों की सभी परेशानियों को करेगी दूर, जानें क्या है प्लान

मारुति सुजुकी भारत मोबिलिटी शो 2025 के दौरान अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है, जो जनवरी में होगा।

Last Updated- September 10, 2024 | 10:45 PM IST
Maruti Suzuki Q3 Results

मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki) इस जनवरी में जब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी, तो वह बाजार में केवल नया वाहन ही नहीं लाएगी, बल्कि तीन प्रमुख प्रमुख परेशानियों – दूरी की चिंता, चार्जिंग का बुनियादी ढांचा और रीसेल वैल्यू से निपटने के लिए तैयार किया गया ग्राहक सहायता का व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र भी शुरू करेगी।

मारुति सुजूकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के वार्षिक सत्र में अपने संबोधन में कहा ‘हमारे पास 500 किलोमीटर की ज्यादा रेंज वाली और 60 किलोवॉट प्रति घंटे की बैटरी द्वारा संचालित अधिक विशिष्टता वाली ईवी होगी। इसके अलावा हम अपने ईवी ग्राहकों के लिए ईवी का मालिक होने के संबंध में उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए कई समाधान लेकर आएंगे। हम बिक्री के बाद मदद के लिए ग्राहकों को विश्वास दिलाने के वास्ते अपने नेटवर्क की ताकत का उपयोग करेंगे।’

मारुति सुजूकी के वरिष्ठ कार्याधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में ‘स्थायी’ वृद्धि करना है और वह खुद को इस क्षेत्र में प्रमुख भागीदार के रूप में स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने बताया ‘हमने कुछ बुनियादी शोध किए हैं। हम केवल वाहन पेश नहीं करने जा रहे हैं। हम उन ग्राहकों को संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र उपलब्ध करने जा रहे हैं, जो इस ईवी परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं। तीन बड़ी चिंताएं हैं – दूरी की चिंता, ईवी चार्जिंग का बुनियादी ढांचा, पांच साल इस्तेमाल के बाद ईवी का शेष मूल्य। आज यह बात कोई नहीं जानता कि ईवी का शेष मूल्य (इस्तेमाल के बाद) क्या होने वाला है।’

देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री पिछले चार महीनों में लगातार घटी है, क्योंकि ग्राहकों की चिंताएं बढ़ रही हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में 6,338 इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं, जो पिछले साल के मुकाबले 9.97 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है। जुलाई में 7,541 वाहन बिक्री के साथ मामूली सुधार हुआ, लेकिन फिर भी सालाना आधार पर 2.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

जून में पिछले साल की तुलना में 13.51 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई और 6,894 वाहन बिक्री हुई, जबकि मई में 7,638 वाहन बिक्री के साथ 1.24 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई।

बनर्जी ने कहा, ‘जब भी कोई नई तकनीक आती है, तो हमेशा शुरुआत में अपनाने वालों का समूह रहता है। वास्तविक मांग उसके बाद आती है। ईवी में हमें लगता है कि अगर हम इन तीन चिंताओं को दूर कर लेते हैं, तो हम बहुत ही स्थीय वृद्धि करेंगे और हम ईवी श्रेणी में प्रमुख कंपनी बनना चाहते हैं।’

कंपनी भारत मोबिलिटी शो 2025 के दौरान अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है, जो जनवरी में होगा।

First Published - September 10, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट