facebookmetapixel
Tata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीतिUP: मायावती कल लखनऊ में करेंगी रैली, जुटेंगे लाखों बसपा कार्यकर्तादिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयानVi लेकर आया AI पावर्ड Vi Protect; स्पैम, स्कैम और साइबर हमलों से सुरक्षा कवरनए निवेशक डर के मारे पीछे हटे! 2025 में डीमैट अकाउंट्स में 40% की गिरावटसोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! अब $4,000 प्रति औंस के करीब, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतेंLG Electronics IPO: रिटेल कैटेगरी में तगड़ा रिस्पॉन्स, GMP ₹300 के पार; पैसा लगाएं या नहीं?Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखें

जीएसटी कटौती का असर : नवरात्र में यात्री वाहन बिक्री में 5.8 फीसदी उछाल

नवरात्र के नौ दिनों (22 सितंबर से 2 अक्टूबर) के दौरान लगभग 11.5 लाख वाहन बिके जबकि पिछले साल इस त्योहार के दौरान 8,63,000 वाहन बिके थे

Last Updated- October 07, 2025 | 10:15 PM IST
new car launch

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मंगलवार को कहा कि सितंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, क्योंकि कर कटौती से नवरात्र के दौरान मांग बढ़ गई। सितंबर के पहले तीन सप्ताह के दौरान बिक्री की रफ्तार सुस्त रही। लेकिन जीएसटी दरों में बदलाव लागू होने से 22 सितंबर के बाद इसमें तेजी आई। पिछले महीने 299,369 वाहनों की बिक्री हुई।

सितंबर 2024 की तुलना में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दोपहिया, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में क्रमशः 6.5 प्रतिशत, 3.6 प्रतिशत और 2.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। तिपहिया और निर्माण उपकरण सेगमेंटों में 7.2 प्रतिशत और 19 प्रतिशत की गिरावट आई।

फाडा के उपाध्यक्ष साई गिरिधर ने कहा, ‘पहली बार देश भर के डीलरों पर नवरात्र के दौरान बहुत बड़ी तादाद में ग्राहक आए और डिलिवरी में शानदार तेजी दर्ज की गई। कुल खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह किसी भी त्योहारी सीजन का ऐतिहासिक आंकड़ा है।’ नवरात्र के नौ दिनों (22 सितंबर से 2 अक्टूबर) के दौरान लगभग 11.5 लाख वाहन बिके जबकि पिछले साल इस त्योहार के दौरान 8,63,000 वाहन बिके थे।

गिरिधर ने कहा, ‘सितंबर के पहले तीन सप्ताह में बिक्री काफी सुस्त रही क्योंकि ग्राहकों ने जीएसटी 2.0 सुधारों की उम्मीद में अपनी खरीदारी को टालना उचित समझा। हालांकि निर्णायक सप्ताह में बड़ा बदलाव आया क्योंकि नवरात्र भी कम जीएसटी दरें लागू होने के साथ ही शुरू हुए। इससे ग्राहक धारणा में बदलाव आया और सभी वाहन श्रे​णियों की डिलिवरी में इजाफा हुआ।’

यात्री वाहन कंपनियों में मारुति सुजूकी का कहना है कि उसकी बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 123,242 वाहन, टाटा मोटर्स की 26 फीसदी बढ़कर 41,151 वाहन और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए 5 फीसदी बढ़कर 37,659 वाहन हो गई। ह्युंडै मोटर इंडिया की बिक्री 8 फीसदी घटकर 35,812 वाहन रह गई। कर कटौती और त्योहारी मांग से ग्राहकों की पूछताछ और बुकिंग में इजाफा हुआ, हालांकि सीमित बिलिंग दिनों की वजह से सुधार की पूरी संभावना कम रहीं। डीलरों ने इस अवधि का उपयोग स्टॉक जमा करने के लिए किया। यात्री वाहनों का स्टॉक बढ़कर लगभग 60 दिन हो गया जो अक्टूबर में दीवाली से पहले की तैयारियां दर्शाता है।

सितंबर में करीब 12.9 लाख दोपहिया की बिक्री हुई। यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 6.51 फीसदी तक अ​धिक है। बाजार की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3,23,268 वाहन हो गई। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 3 प्रतिशत से अधिक घटकर 3,23,614 वाहन रह गई। टीवीएस मोटर की बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और 2,46,064 वाहन पर पहुंच गई।
फाडा का कहना है कि 42 दिनों के त्योहारी सीजन और जीएसटी सुधार से हर आय वर्ग के लोगों में भरोसा बढ़ रहा है और इस रुझान से बढ़ोतरी के मजबूत दौर को प्रोत्सहान मिल सकता है।

First Published - October 7, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट