facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Youtube म्यूजिक में आया ‘hum to search’ फीचर: अब गाने को गुनगुना कर सर्च कर पाएंगे आप

Youtube music 'hum to search' feature: इस फीचर के साथ, आप गाने को गुनगुनाते हुए, सीटी बजाते हुए या उसकी धुन गाकर खोज सकते हैं।

Last Updated- May 27, 2024 | 4:30 PM IST
Google Podcasts to be discontinued in 2024

अब गाना याद न हो या उसका नाम न पता हो, तो भी आप उसे ढूंढ सकते हैं। Youtube म्यूजिक पर आया ये नया फीचर है “हम टू सर्च”। अभी ये धीरे-धीरे सभी के लिए शुरू किया जा रहा है और जल्द ही एंड्रॉयड ऐप पर सबको मिल जाएगा। इस फीचर के साथ, आप गाने को गुनगुनाते हुए, सीटी बजाते हुए या उसकी धुन गाकर खोज सकते हैं। इतना ही नहीं, आप रिकॉर्डेड गाना भी प्ले कर सकते हैं और ऐप खुद ही उसे पहचान लेगा।

कैसे काम करता है?

  • अपने एंड्रॉयड फोन पर Youtube म्यूजिक ऐप खोलें।
  • ऊपरी दाएं कोने में सर्च बार पर टैप करें।
  • सर्च बार में माइक्रोफोन आइकॉन के बगल में दिखने वाले वेवफॉर्म आइकॉन पर टैप करें।
  • आइकॉन पर टैप करने के बाद आपको “Play, sing, or hum a song” लिखा हुआ पेज दिखेगा।
  • आप गाना गुनगुनाएं, सीटी बजाएं या गाएं। ऐप उसी धुन से मिलता-जुलता सबसे करीबी गाना ढूंढना शुरू कर देगा।
  • मिलते-जुलते गाने सामने आ जाएंगे जिन्हें आप सुन सकते हैं या फिर पसंद आए गानों को अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी में सेव कर सकते हैं।

खास बातें

  • ये फीचर हिंदी, अंग्रेजी और कुछ दूसरी भाषाओं के लिए काम करता है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर Youtube म्यूजिक ऐप वर्जन 7.02 पर देखा गया है।
  • कुछ लोगों को ऐप अपडेट करने के बाद भी ये फीचर मिल गया है।
  • माना जा रहा है कि ये फीचर Shazam जैसा है, लेकिन उससे तेज और सटीक है।
  • ये गाने की धुन पहचानने वाला फीचर सबसे पहले Shazam ऐप में आया था। Shazam को बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी को अब Apple चलाता है (2018 से)। ये ऐप Android, iPhone, मैक, स्मार्ट वॉच आदि कई चीजों पर चलता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है।

Google के कई और ऐप्स में भी पहले से ही ऐसा फीचर था, मसलन Google वॉइस सर्च, असिस्टेंट, पॉडकास्ट, Youtube (iOS पर)। यहां तक कि Google के Pixel फोन में एक खास फीचर “Now Playing” है जो आसपास बज रहे गाने को पहचान कर स्क्रीन पर दिखा देता है।

First Published - May 27, 2024 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट