facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Youtube म्यूजिक में आया ‘hum to search’ फीचर: अब गाने को गुनगुना कर सर्च कर पाएंगे आप

Youtube music 'hum to search' feature: इस फीचर के साथ, आप गाने को गुनगुनाते हुए, सीटी बजाते हुए या उसकी धुन गाकर खोज सकते हैं।

Last Updated- May 27, 2024 | 4:30 PM IST
Google Podcasts to be discontinued in 2024

अब गाना याद न हो या उसका नाम न पता हो, तो भी आप उसे ढूंढ सकते हैं। Youtube म्यूजिक पर आया ये नया फीचर है “हम टू सर्च”। अभी ये धीरे-धीरे सभी के लिए शुरू किया जा रहा है और जल्द ही एंड्रॉयड ऐप पर सबको मिल जाएगा। इस फीचर के साथ, आप गाने को गुनगुनाते हुए, सीटी बजाते हुए या उसकी धुन गाकर खोज सकते हैं। इतना ही नहीं, आप रिकॉर्डेड गाना भी प्ले कर सकते हैं और ऐप खुद ही उसे पहचान लेगा।

कैसे काम करता है?

  • अपने एंड्रॉयड फोन पर Youtube म्यूजिक ऐप खोलें।
  • ऊपरी दाएं कोने में सर्च बार पर टैप करें।
  • सर्च बार में माइक्रोफोन आइकॉन के बगल में दिखने वाले वेवफॉर्म आइकॉन पर टैप करें।
  • आइकॉन पर टैप करने के बाद आपको “Play, sing, or hum a song” लिखा हुआ पेज दिखेगा।
  • आप गाना गुनगुनाएं, सीटी बजाएं या गाएं। ऐप उसी धुन से मिलता-जुलता सबसे करीबी गाना ढूंढना शुरू कर देगा।
  • मिलते-जुलते गाने सामने आ जाएंगे जिन्हें आप सुन सकते हैं या फिर पसंद आए गानों को अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी में सेव कर सकते हैं।

खास बातें

  • ये फीचर हिंदी, अंग्रेजी और कुछ दूसरी भाषाओं के लिए काम करता है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर Youtube म्यूजिक ऐप वर्जन 7.02 पर देखा गया है।
  • कुछ लोगों को ऐप अपडेट करने के बाद भी ये फीचर मिल गया है।
  • माना जा रहा है कि ये फीचर Shazam जैसा है, लेकिन उससे तेज और सटीक है।
  • ये गाने की धुन पहचानने वाला फीचर सबसे पहले Shazam ऐप में आया था। Shazam को बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी को अब Apple चलाता है (2018 से)। ये ऐप Android, iPhone, मैक, स्मार्ट वॉच आदि कई चीजों पर चलता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है।

Google के कई और ऐप्स में भी पहले से ही ऐसा फीचर था, मसलन Google वॉइस सर्च, असिस्टेंट, पॉडकास्ट, Youtube (iOS पर)। यहां तक कि Google के Pixel फोन में एक खास फीचर “Now Playing” है जो आसपास बज रहे गाने को पहचान कर स्क्रीन पर दिखा देता है।

First Published - May 27, 2024 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट