facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

1338 करोड़ रुपये के जुर्माने को चुनौती देने वाली गूगल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Last Updated- January 18, 2023 | 11:39 PM IST
Google

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वह 1338 करोड़ रुपये के जुर्माने को चुनौती देने वाली गूगल की याचिका की गुरुवार को सुनवाई करेगा। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल पर यह जुर्माना लगाया था।

आयोग ने एंड्रायड डिवाइस से जुड़े मामले में अनुचित तरीके अपनाने पर जुर्माना लगाया था। आयोग ने गूगल को तीन महीनों में अपने दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया था और इसकी समयसीमा 19 जनवरी को खत्म हो रही है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला ने इस मामले की सुनवाई की। दरअसल गूगल ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील पंचाट के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

पंचाट ने 6 जनवरी को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और गूगल को जुर्माने की राशि का 10 प्रतिशत तीन सप्ताह में जमा करवाने का निर्देश दिया था। पंचाट में सुनवाई की अगली तारीख 3 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

इस मौके पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की पैरवी कर रहे एएसजी वेंकटरमण से कहा कि यह मामला राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील पंचाट के स्तर पर खत्म नहीं होगा। यह आखिरकार शीर्षस्थ न्यायालय में आएगा। उन्होंने कहा, ‘यह राष्ट्रीय महत्त्व का विषय है। यदि यह पंचाट के स्तर पर समाप्त हो जाता तो समझ में आता। कृपया इस मामले की सुनवाई करें।’

इस मामले में गूगल की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने कहा कि वे भी इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चाहते हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम भी मैरिट के आधार पर मामले की सुनवाई करेंगे। हम इसे 11.30 बजे या जब आप सभी यहां होंगे, जो भी पहले हो, उसमें सुनवाई करेंगे।’

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को गूगल से पूछा था कि क्यों उसने एंड्रायड डिवाइस के मामले में यूरोपीय देशों से अलग भारत में मानदंड स्थापित किए थे।

First Published - January 18, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट