facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

1338 करोड़ रुपये के जुर्माने को चुनौती देने वाली गूगल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Last Updated- January 18, 2023 | 11:39 PM IST
Google

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वह 1338 करोड़ रुपये के जुर्माने को चुनौती देने वाली गूगल की याचिका की गुरुवार को सुनवाई करेगा। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल पर यह जुर्माना लगाया था।

आयोग ने एंड्रायड डिवाइस से जुड़े मामले में अनुचित तरीके अपनाने पर जुर्माना लगाया था। आयोग ने गूगल को तीन महीनों में अपने दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया था और इसकी समयसीमा 19 जनवरी को खत्म हो रही है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला ने इस मामले की सुनवाई की। दरअसल गूगल ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील पंचाट के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

पंचाट ने 6 जनवरी को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और गूगल को जुर्माने की राशि का 10 प्रतिशत तीन सप्ताह में जमा करवाने का निर्देश दिया था। पंचाट में सुनवाई की अगली तारीख 3 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

इस मौके पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की पैरवी कर रहे एएसजी वेंकटरमण से कहा कि यह मामला राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील पंचाट के स्तर पर खत्म नहीं होगा। यह आखिरकार शीर्षस्थ न्यायालय में आएगा। उन्होंने कहा, ‘यह राष्ट्रीय महत्त्व का विषय है। यदि यह पंचाट के स्तर पर समाप्त हो जाता तो समझ में आता। कृपया इस मामले की सुनवाई करें।’

इस मामले में गूगल की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने कहा कि वे भी इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चाहते हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम भी मैरिट के आधार पर मामले की सुनवाई करेंगे। हम इसे 11.30 बजे या जब आप सभी यहां होंगे, जो भी पहले हो, उसमें सुनवाई करेंगे।’

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को गूगल से पूछा था कि क्यों उसने एंड्रायड डिवाइस के मामले में यूरोपीय देशों से अलग भारत में मानदंड स्थापित किए थे।

First Published - January 18, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट