facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Harley-Davidson X440: हीरो-हार्ले की पहली बाइक हुई लॉन्च, जानें शानदार फीचर्स

मुंजाल ने कहा कि हीरो अपनी स्वयं की बाइक बनाने में भी समान 440सीसी इंजन इस्तेमाल करेगी, जिसे खास डिजाइन और फीचर्स के साथ अगले साल जनवरी-मार्च में पेश किया जाएगा।

Last Updated- July 03, 2023 | 11:10 PM IST
भारत में Harley-Davidson और Triumph ने भरा फर्राटा, Royal Enfield की बादशाहत को कड़ी चुनौती , Harley, Triumph create waves in India; give tough fight to Royal Enfield

हीरो मोटोकॉर्प की भागीदारी में हार्ली-डेविडसन ने घरेलू बिक्री पर ध्यान बढ़ाने के लिए अपनी किफायती बाइक एक्स440 (440सीसी इंजन मोटरसाइकिल) पेश की है। रॉयल एनफील्ड और बजाज ऑटो मौजूदा समय में 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में दिग्गज हैं। वित्त वर्ष 2023 में भारत में इस सेगमेंट के तहत 145,585 दोपहिया वाहन तैयार हुए और इनमें से 62 प्रतिशत का अन्य देशों को निर्यात किया गया था।

हीरो मोटोकॉर्प के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने पत्रकारों को बताया, ‘भारतीय उपभोक्ता और भारतीय बाजार के लिए अब हमारा ध्यान स्पष्ट तौर पर हार्ली-डेविडसन एक्स440 पर है। हम इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है जब हीरो मोटोकॉर्प इस खास सेगमेंट में आई है और इस आकार के इंजन के साथ काम किया है।

हम सबसे पहले स्वयं को अपने ग्राहकों के सामने सफल साबित करना चाहेंगे और उसके बाद अन्य चीजों पर बात करेंगे।’मुंजाल ने कहा कि हीरो अपनी स्वयं की बाइक बनाने में भी समान 440सीसी इंजन इस्तेमाल करेगी, जिसे खास डिजाइन और फीचर्स के साथ अगले साल जनवरी-मार्च में पेश किया जाएगा। हार्ली-डेविडसन की ज्यादातर बाइक 1,000सीसी+ इंजन के साथ उतारी गई हैं।

हार्ली-डेविडसन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्या​धिकारी जोचेन जेइत्ज ने पत्रकारों को बताया कि कंपनी का ब्रांड भारत में कई ग्राहकों के लिए ‘आउट ऑफ रीच’ यानी पहुंच से दूर बना हुआ था और पहली बार कंपनी ऐसी बाइक पेश कर रही है जो इस बाजार के लिए प्राप्त होने योग्य है।

उन्होंने कहा, ‘यह प्रीमियम सेगमेंट में है, लेकिन इसकी सुलभता ज्यादा है, क्योंकि यह 975सीसी+ सेगमेंट में नहीं है। यह 440सीसी बाइक है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी 440सीसी बाइक पेश कर ‘नीचे की ओर’ नहीं जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हर कोई 20,000 डॉलर से ज्यादा कीमत वाली बाइक नहीं खरीद सकता है, लेकिन हर कोई उसी तरह से इसकी इच्छा रखता है जैसे ​कि जब मैं छोटा था, तो इसे इस्तेमाल करने की ख्वाहिश थी।

यदि तब 440एक्स मौजूद होती, जब मैं 18 साल का था, तो ​मैं नि​श्चित तौर पर इसे खरीद लेता। इसलिए मेरा मानना है कि उन खरीदारों के लिए अवसर पैदा हो रहे हैं, जो तुरंत बड़ी मोटरसाइकिल (जिनकी हम पारंपरिक तौर पर पेशकश करते रहे हैं) नहीं खरीदना चाहेंगे।’

अपना व्य​क्तिगत उदाहरण देते हुए जेइत्ज ने कहा कि जब वे 16 साल के थे तो उन्हें मोटरसाइकिल मिली और तब से ज्यादा सीसी वाली बाइकों का अवसर मिलता गया। हार्ली डेविडसन ने भारत में 2020 में अपना उत्पादन संयंत्र बंद कर दिया और देश को अलविदा कह ​दिया था। हालांकि उस साल, कंपनी ने हार्ली-डेविडसन ब्रांड नाम के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने और बेचने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ समझौता किया था।

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कहा था कि उसने ग्राहकों को खास अनुभव मुहैया कराने के लिए पूरे देश के मुख्य स्थानों पर 2023-24 में प्रीमियम मॉडलों के लिए 100 से ज्यादा एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने की योजना बनाई है।

First Published - July 3, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट