facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

हैकर्स आपका डेटा चुराने के लिए मैलिशियस कोड लिखने के लिए कर रहे ChatGPT का उपयोग

Last Updated- January 08, 2023 | 6:55 PM IST
Stock Market Fraud
BS

एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित ChatGPT का इस्तेमाल हैकर्स मैलिशियस टूल विकसित करने के लिए भी कर रहे हैं, जो आपका डेटा चुरा सकते हैं। चेक प्वाइंट रिसर्च (CPR) के शोधकर्ताओं ने मैलिशियस कोड लिखने के लिए ChatGPT का उपयोग करने वाले हैकर्स की पहचान की है। यह इस तरह की घटनाओं का पहला उदाहरण है।

अंडरग्राउंड हैकिंग फोरम में, धमकी देने वाले हैकर्स ‘इन्फोस्टीलर्स’, एन्क्रिप्शन टूल बना रहे हैं और धोखाधड़ी गतिविधि को सुविधाजनक बना रहे हैं। शोधकर्ताओं ने हैकर्स द्वारा मैलिशियस एक्टिविटी को बढ़ाने और सिखाने के लिए ChatGPT में तेजी से बढ़ती रुचि के बारे में चेतावनी दी।

चेक प्वाइंट में थ्रेट इंटेलिजेंस ग्रुप मैनेजर सर्गेई शायकेविच ने कहा, ‘साइबर अपराधियों को ChatGPT आकर्षक लग रहा है। हाल के सप्ताहों में, हम देख रहे हैं कि हैकर्स मैलिशियस कोड लिखने के लिए इसका उपयोग करना शुरू कर रहे हैं। ChatGPT में हैकर्स को एक अच्छा स्टार्टिंग पॉइंट देकर प्रक्रिया को तेज करने की क्षमता है।’

यह भी पढ़ें: बैटरी अदला-बदली की नीति इसी माह

जिस तरह ChatGPT का उपयोग डेवलपर्स को कोड लिखने में मदद करने के लिए किया जा सकता है, उसी तरह इसका उपयोग मैलिशियस उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है।

First Published - January 8, 2023 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट