प्राइमस स्कूटर 4केडब्ल्यूएच के हाई टॉर्क, एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर चलने और एक घंटे में 77 किलोमीटर की तेज स्पीड में सक्षम है। इसकी कीमत की घोषणा बुकिंग के बाद की जाएगी।
अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर एनएक्सजी भी पेश करने की योजना बना रही है, जो प्राइमस के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय होने की संभावना है और इसका मकसद स्टाइल पसंद करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करना होगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अधिक किफायती बनाने के लिए ग्रीव्स इलेक्ट्रिक बैटरियों के लिए सदस्यता मॉडल की संभावना तलाश रही है जिससे स्वामित्व की लागत में कमी लाई जा सकेगी।
क्षमता विस्तार पर जोर दे रही इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक तंत्र तैयार करने पर 1,500 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 60,000 स्कूटर बेचे और वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा दोगुना हो जाने का अनुमान है।