प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल (Google) ने आज भारत में ‘गूगल वॉलेट’ ऐप जारी किया। इससे उपयोगकर्ताओं को बोर्डिंग पास, लॉयल्टी कार्ड, मूवी टिकट जैसे डिजिटल दस्तावेज रखने और उन्हें दोबारा हासिल करने में मदद मिलेगी।
अलबत्ता अमेरिका में अपनी पेशकश के उलट यहां गूगल वॉलेट ऐप उपयोगकर्ताओं को पेमेंट कार्ड रखने और दुकानों में ‘टैप-ऐंड-पे’ सुविधा की अनुमति नहीं देगा। भारत अकेला ऐसा देश होगा जहां गूगल पे और वॉलेट अलग-अलग काम करेंगे।
कंपनी ने कहा कि देश में लाइव हो चुका यह वॉलेट ऐप गैर-भुगतान वाले उपयोग की पेशकश करेगा तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज की भुगतान ऐप ‘गूगल पे’ की पूरक होगा। कंपनी ने पीवीआर ऐंड आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, अभीबस जैसे 20 ब्रांडों के साथ साझेदारी की है।
गूगल के महाप्रबंधक एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉइड) राम पापटला ने कहा, ‘भारत में गूगल वॉलेट का आगमन एंड्रॉइड की भारत यात्रा में खास उपलब्धि बताता है, जो लोगों के दैनिक जीवन को सरल बनाने के लिए नवीन और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करता है।’
उन्होंने कहा ‘हमें ऐसा व्यापक समाधान पेश करने के लिए भारत के कई शीर्ष ब्रांडों के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है, जो लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरी चीजों तक सुरक्षित रूप से पहुंचने और प्रबंधित करने में मदद करता है। बोर्डिंग पास से लेकर लॉयल्टी कार्ड और इवेंट टिकट से लेकर सार्वजनिक परिवहन पास तक आपकी जरूरत के वक्त ये मौजूद रहते हैं।’
मूवी टिकट और बोर्डिंग पास तक पहुंच के अलावा यह ऐप उपयोगकर्ताओं को लॉयल्टी पॉइंट और उपहार कार्ड भुनाने की भी सुविधा देगा।
गूगल ने इस सुविधा को सक्षम करने के लिए फ्लिपकार्ट डोमिनोज और शॉपर्स स्टॉप जैसे प्लेटफॉर्म तथा पाइनलैब्स, इजीरिवार्ड्ज और ट्विड जैसे लॉयल्टी प्रोग्राम एनेबलर्स के साथ साझेदारी की है।