facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Google Pixel 2025 के स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकता है दमदार TSMC ‘टेन्सर’ चिप!

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल तक ये टेस्टिंग का काम Samsung खुद ही करता था, लेकिन अब संभावना है कि Google कुछ टेस्टिंग का काम इस कंपनी को सौंप दे।

Last Updated- May 27, 2024 | 5:00 PM IST
Google Tensor G3 Chip
Representative Image: Google Tensor G3 Chip

Google अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स में लगने वाली ‘टेन्सर’ चिप बनाने के लिए अब ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) की तरफ रुख कर सकता है। अभी तक ये चिप्स दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung बना रही थी। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में आने वाले पिक्सल स्मार्टफोन्स में TSMC द्वारा बनाई गई टेन्सर चिप्स इस्तेमाल हो सकती हैं। Google ने साल 2021 में अपने इन-हाउस टेन्सर चिप्स को लाने के लिए Samsung के साथ पार्टनरशिप की थी।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पब्लिक तौर पर उपलब्ध ट्रेड डेटाबेस में “लगुना बीच” नाम से पहचाना जाने वाली टेन्सर जी5 चिप दिखाई दी, जिससे ये कन्फर्म होता है कि ये चिप्स ताइवान की कंपनी बनाएगी। डेटा के मुताबिक, जो कंपनी ताइवान से चिप्स एक्सपोर्ट कर रही है वो Google LLC है और इन्हें भारत में टेसॉल्व सेमीकंडक्टर नाम की कंपनी इम्पोर्ट कर रही है।

टेन्सर G5 चिप: दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी लाइफ

रिपोर्ट में सामने आईं अन्य जानकारियों के मुताबिक टेन्सर जी5 चिप के शुरुआती वर्जन में 16GB इनबिल्ट रैम होगी और आने वाले वर्जन में ये और बढ़ सकती है। ये चिप शायद TSMC के 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और तापमान नियंत्रण के मामले में काफी बेहतर होगी।

पिक्सल 9 सीरीज में हो सकता है बड़ा डिज़ाइन बदलाव

अगली पीढ़ी के पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन्स में शायद Google सैमसंग द्वारा बनाई गई टेन्सर जी4 चिप का इस्तेमाल करेगा। रिपोर्ट के अनुसार इससे परफॉर्मेंस में थोड़ा सुधार होगा। हालांकि, डिजाइन के मामले में पिक्सल 9 सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

इस साल पिक्सल सीरीज में शायद चार नए मॉडल – पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो एक्सएल और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड – आ सकते हैं। पिछली जनरेशन के मॉडल्स के उलट, पिक्सल 9 प्रो का साइज नॉर्मल पिक्सल 9 जैसा ही होगा, बड़ी स्क्रीन नए प्रो एक्सएल मॉडल में मिलेगी।

Google शायद अपने अगले जनरेशन के फोल्डेबल फोन को अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज में शामिल कर उसका नाम बदल दे। साथ ही, पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन्स में नया फ्लोटिंग आइलैंड स्टाइल कैमरा मॉड्यूल और फ्लैट फ्रेम डिजाइन मिल सकता है। नॉर्मल पिक्सल 9 में शायद ग्लॉसी बैक पैनल होगा जबकि प्रो मॉडल में मैट टेक्सचर वाला बैक पैनल होगा।

First Published - May 27, 2024 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट