facebookmetapixel
भारत में 60 लाख टन स्टील क्षमता पर नित्या कैपिटल की नजरभारतीय ग्राहकों को मिलेगा इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग का विकल्प, माइक्रोसॉफ्ट ने की घोषणाQ2 Results: ग्रासिम इंडस्ट्रीज का मुनाफा 76% बढ़ा, सन फार्मा और ब्लू स्टार के प्रॉफिट में इजाफा; डेलिवरी को घाटाStock Market: मंदी में बुरे वक्त के साथी, फिर बनेंगे महारथी?Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ा

Electric Luna: इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में ई-लूना ने पकड़ी रफ्तार

इलेक्ट्रिक लूना: 1 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य, भारी मांग

Last Updated- March 18, 2024 | 11:26 PM IST
E-Luna: ‘चल मेरी लूना, लेकिन इस बार पेट्रोल के बिना’, Kinetic Green to launch E-Luna in February, bookings start on January 26

लूना के प्रति भारतीयों की यादों को अब इलेक्ट्रिक लूना तरोताजा कर रही है। फिरोदिया समूह ने अपनी कंपनी काइनेटिक ग्रीन के जरिये फरवरी में लूना का इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया था। अपनी सहयोगी कंपनी काइनेटिक ग्रीन को वाहन के कलपुर्जे की आपूर्ति करने वाली काइनेटिक इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया का कहना है कि कंपनी ने साल 2024-25 के लिए इलेक्ट्रिक लूना के 1 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य रखा गया है और उसके लिए भारी मांग भी देखी जा रही है।

ई-लूना को भारत के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से एक माना जा रहा है। उसकी कीमत 69,990 रुपये से लेकर 74,990 रुपये के बीच है। उल्लेखनीय है कि ओला इलेक्ट्रिक भी ओल एस-1 एक्स स्कूटरों के लिए भी 79,999 रुपये की कीमत पेश कर रही है।

काइनेटिक एनर्जी के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, ‘दोपहिया वाहन बाजार में 99 फीसदी दबदबा स्कूटरों का है। मगर हम पहले ही बाजार में महत्त्वपूर्ण बढ़त बना चुके हैं और करीब 5 हजार वाहन बेच चुके हैं। हमारा लक्ष्य अगले वित्त वर्ष तक 1 लाख वाहनों की बिक्री का है।’

केईएल ने काइनेटिक ग्रीन को ई-लूना के लिए कलपुर्जों की आपूर्ति की है। महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से चार्जिंग की सुविधा मिलने से यह बाइक पेट्रोल की तुलना में ग्राहकों का बड़ा बचत कराती है। चालू वित्त वर्ष में अब तक काइनेटिक ग्रीन ने 5,740 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की है।

कंपनी की अभी बाजार हिस्सेदारी 1 फीसदी हो गई है। काइनेटिक ग्रीन के पास अभी फ्लेक्स और जिंग ब्रांड के तहत स्कूटर है और सफर ब्रांड के तहत तीन पहिया वाहन है। काइनेटिक इंजीनियरिंग 500 करोड़ डॉलर की फिरोदिया समूह की कंपनियों की एक प्रमुख कंपनी है।

First Published - March 18, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट