facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Cars Discounts Offers: कार लेनी हैं तो ये पढ़िए… इन कारों पर कंपनियां दे रही भारी डिस्काउंट

बचत का सुनहरा मौका, कारों पर डिस्काउंट साल 2019 वाले लेवल के करीब

Last Updated- April 20, 2023 | 10:41 PM IST
Car Sales India, Sales of passenger vehicles were the highest in April, sales of two wheelers increased by 15 percent
BS

कार खरीदारों के लिए डिस्काउंट की वापसी हो रही है। सभी ब्रांड के डीलर 20,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं, जो कार के मॉडल और स्थान के आधार पर अलग-अलग है। उद्योग के सूत्रों का दावा है कि यह डिस्काउंट वर्ष 2019 या वै​श्विक महामारी से पहले वाले लेवल के आस-पास है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत के दौरान फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया (Manish Raj Singhania) ने माना कि वास्तव में डिस्काउंट की वापसी हो रही है।

सिंघानिया ने कहा ‘उपभोक्ता के लिए कार खरीदने का यह काफी अच्छा वक्त है क्योंकि कई डीलर डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। यह डिस्काउंट उन मॉडल के लिए है, जिनके लिए डीलर के पास स्टॉक है। कुछ अन्य मॉडल, जिनमें सेमीकंडक्टर चिप (semiconductor chip) की कमी की वजह से उत्पादन पर असर पड़ा है, उनमें इंतजार करना पड़ रहा है।’

उन्होंने कहा कि नेटवर्क स्तर पर, डीलरों का स्टॉक 30 दिन की अव​धि पार कर चुका है और इसलिए डीलर तथा OEM यह स्टॉक खत्म करने के लिए डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिस्काउंट का दायरा व्यापक रूप से मॉडलों के आधार पर और व्यक्तिगत डीलर तथा स्थानों के मामले में भी अलग-अलग है।

क्या यह डिस्काउंट दोबारा वै​श्विक महामारी से पहले वाले स्तर पर आ गई है? इस बारे में सिंघानिया का कहना है कि डिस्काउंट वर्ष 2019 वाले स्तर के करीब है, लेकिन इसमें अब भी कुछ गुंजाइश है।

डीलर​शिप के सूत्रों ने संकेत दिया कि Maruti Suzuki Celerio, Wagon-R, Alto K10 जैसे शुरुआती स्तर वाले मॉडलों के मामले में छूट 50,000 रुपये से अधिक है। दूसरी तरफ Grand Vitara, Vitara Brezza, Ertiga जैसे मॉडलों का वेटिंग पीरियड 20 से 30 सप्ताह का है। मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के प्रवक्ता तुरंत टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Also Read: Jaguar Land Rover: JLR का EV पर दांव, अगले पांच साल में करेगी 15 अरब पाउंड का निवेश

टाटा मोटर्स (TATA Motors) के डीलर भी वि​भिन्न मॉडलों पर 20,000 से 35,000 रुपये के दायरे में डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। डीलरशीप के सूत्रों ने दावा किया कि अल्ट्रोज (Altroz), ​टियागो (Tiago), टिगॉर (Tigor), हैरियर (Harrier) और यहां तक की नेक्सन (Nexon) के भी कुछ संस्करणों पर छूट मिल रही है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा ‘फरवरी-मार्च का हमारा डिस्काउंट दिसंबर के मुकाबले कम है। डीलरशिप डिस्काउंट उनके स्टॉक, मॉडल और स्थानों के आधार पर अलग-अलग होगी।’ ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की कारों Grand i10, Nios, Aura, i20 जैसी कारों पर करीब 15,000 रुपये से 33,000 रुपये की छूट है।

छूट की वापसी का कारण

जहां कुछ मॉडलों की मांग और वेटिंग पीरियड ज्यादा है, वहीं अन्य मॉडलों का स्टॉक बचा हुआ है। सिंघानिया का कहना है कि OEM भी डीलरों को शुरुआती स्तर वाली कारों की लगातार बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर हम हर महीने देखते हैं कि पहला पखवाड़ा सुस्त रहता है, लेकिन खुदरा बिक्री के मामले में महीने के आ​खिर में संख्या बढ़ जाती है। कुछ कारों की लंबी प्रतीक्षा अवधि के कारण अब 7,00,000 से अधिक कारों की बुकिंग बकाया है।

सिंघानिया का मानना है कि रद्द कर दिए जाने के कारण इनमें से कम से कम 25 से 30 फीसदी बुकिंग खत्म हो जाएगी। जब लोग लंबी प्रतीक्षा अवधि देखते हैं, तो उनकी प्रवृ​त्ति यह रहती है कि वे कई डीलरों के पास और यहां तक ​​कि कई ब्रांडों में बुकिंग करते हैं। जब उन्हें एक जगह से डिलिवरी मिलेगी, तो वे दूसरी बुकिंग रद्द कर देंगे।

First Published - April 20, 2023 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट