facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

BSA Gold Star: भारत में 15 अगस्त को लॉन्च हो रही है रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली BSA गोल्ड स्टार!

एक बेहतरीन मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल के रूप में, BSA गोल्ड स्टार सीधे Royal Enfield Interceptor को टक्कर देगी।

Last Updated- June 25, 2024 | 5:58 PM IST

जावा और येज़दी जैसी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी क्लासिक लेजेंड्स ने भारत में 15 अगस्त को एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने का इशारा दिया है। महिंद्रा की इस कंपनी ने लोगों को याद दिलाने के लिए एक इनविटेशन भेजा है, जिसमें बताया गया है कि उस दिन कुछ “बड़ा, बोल्ड और असली ब्रिटिश” लॉन्च होने वाला है।

इनविटेशन के साथ एक इंजन की तस्वीर भी आई है, जो मौजूदा जावा और येज़दी मॉडल्स में मिलने वाले 334 सीसी इंजन से अलग दिखती है। इसलिए, अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्लासिक लेजेंड्स दरअसल भारत में BSA गोल्ड स्टार का अनावरण करेगी। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2021 में BSA ब्रांड को खरीदा था।

BSA, या बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स, एक बंद हो चुकी ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड थी जिसे वापस लाया गया है। क्लासिक लेजेंड्स BSA गोल्ड स्टार को लाई है, जो इस ब्रांड के तहत पहला मॉडल है। BSA गोल्ड स्टार को 2022 में पहली बार दिखाया गया था और यह कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बिक रही है। इसकी टेस्ट मोटरसाइकिलों को भारत की सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है।

एक बेहतरीन मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल के रूप में, BSA गोल्ड स्टार सीधे Royal Enfield Interceptor को टक्कर देगी। उम्मीद है कि क्लासिक लेजेंड्स गोल्ड स्टार की कीमत लगभग 3.00-3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखेगी।

बीएसए गोल्ड स्टार: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इंजन: बीएसए गोल्ड स्टार में 652 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी, 4-वाल्व इंजन है जो 6500 rpm पर 45 bhp की पावर और 4000 rpm पर 55 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है।

चेसिस: ट्यूबुलर डबल-क्रैडल स्टील फ्रेम पर बनी गोल्ड स्टार में सस्पेंशन के लिए 41mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल प्री-लोड के साथ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

ब्रेक और व्हील: यह रेट्रो मोटरसाइकिल 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर स्पोक व्हील्स पर चलती है, जिन पर पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायर्स लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट डिस्क और 255mm रियर डिस्क दिए गए हैं, जो स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल-चैनल एबीएस के साथ आते हैं।

सीट और वजन: 790mm की सीट ऊंचाई और 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ, BSA गोल्ड स्टार का वजन 213 किलोग्राम है।

फीचर्स: फीचर्स के मामले में, गोल्ड स्टार काफी बेसिक है। इसमें एक राउंड हैलोजन हेडलैंप, सिग्नेचर ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन इमोबिलाइजर और हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

First Published - June 25, 2024 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट