facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगे

बैटरी सुरक्षा प्रमाणन की समय सीमा 6 महीने बढ़ी

Last Updated- April 30, 2023 | 11:40 PM IST
Battery safety certification deadline extended by 6 months
BS

सरकार ने भारी उद्योग मंत्रालय के बैटरी सुरक्षा परीक्षण के तहत अनिवार्य प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की समय सीमा छह महीने बढ़ा दी है। बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी मिली है। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्रोत्साहन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 1 अप्रैल, 2023 से ईवी विनिर्माताओं के लिए यह प्रमाणन अनिवार्य था।

भारी उद्योग मंत्रालय की नवंबर 2022 की उस अधिसूचना के तहत विभिन्न खंडों में सभी वाहन विनिर्माताओं द्वारा प्रमाण-पत्र हासिल करने में विफल रहने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है, जिसका उद्देश्य ईवी में उपयोग की जाने वाली बैटरी को तीन स्तरों – सेल, बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस) और बैटरी पैक की जांच की जरूरत को मानव संबंधी सुरक्षा के मद्देनजर बढ़ाना था।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि समय सीमा में विस्तार करने के लिए उद्योग की मांग के बाद मंत्रालय ने 1 अक्टूबर, 2023 तक विस्तार दिया है।

पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाओं के बाद भारी उद्योग मंत्रालय ने इन नए परीक्षण मापदंडों को भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (और हाइब्रिड) के तेजी से इस्तेमाल और विनिर्माण योजना (फेम-2) तथा वाहनों, कलपुर्जों और उन्नत रसायन सेल (एसीसी) के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) के तहत सरकारी प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए अनिवार्य किया था।

उद्योग अंतरराष्ट्रीय परीक्षण मानकों के लिए नहीं तैयार

इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए बैटरी परीक्षण मानकों को रखा गया है। अलबत्ता उद्योग के संगठनों ने चिंता जताई है कि कुछ जरूरी परीक्षण बहुत कड़े हैं और उनका कार्यान्वयन करना मुश्किल है।

ईवी उद्योग के प्रतिनिधियों ने सरकार से मौजूदा परीक्षण मानकों को संशोधित करने का आग्रह किया है क्योंकि उद्योग पहले से ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिसूचित केंद्रीय मोटर वाहन नियमों (सीएमवीआर) के तहत जारी नए एआईएस 038 और एआईएस 156 ईवी बैटरी सुरक्षा मानकों के अनुपालन की चुनौती का सामना कर रहा है।

First Published - April 30, 2023 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट