UPI Lite Auto top-up feature: यूपीआई लाइट यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही यूजर्स को ऑटो टॉप-अप की सुविधा मिलने जा रही है। इससे यूजर्स को बार-बार अपने अकाउंट में बैलेंस ऐड करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के एक सर्कुलर के मुताबिक, 31 अक्टूबर से यूजर्स अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में अपनी पसंद की राशि फिर से जमा करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का उपयोग कर सकेंगे।
NPCI के सर्कुलर के मुताबिक, यूजर्स द्वारा चुनी गई राशि से यूपीआई लाइट बैलेंस स्वचालित रूप से पुनः लोड हो जाएगा। इसका उद्देश्य किसी भी समय यूजर्स को अपने UPI लाइट वॉलेट में 2000 रुपये तक लोड करने और यूपीआई पिन के उपयोग के बिना वॉलेट से 500 रुपये तक का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करना है।
हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि रीलोडिंग से UPI Lite बैलेंस की सीमा, जो 2,000 रुपये है, कभी भी पार नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, यूजर्स किसी भी समय ऑटो टॉप-अप ऑप्शन को बंद करने में भी सक्षम होंगे।
Also read: WhatsApp ने भारत में छोटे बिजनेसों के लिए मेटा वेरिफाइड बैज लॉन्च किया, जानिए इसके फायदे
NPCI ने निर्देश दिया है कि जारीकर्ता बैंक यूपीआई लाइट पर ऑटो टॉप-अप की सुविधा का समर्थन करेंगे, जिसमें बैंक यूपीआई लाइट जनादेश बनाने और अनुरोध आने पर डेबिट की अनुमति देंगे।
NPCI ने यह भी निर्देश दिया है कि यूजर्स को यूपीआई लाइट पर ऑटो टॉप-अप का उपयोग करने के लिए यूपीआई ऐप अपने प्लेटफार्म पर आवश्यक कार्यक्षमता और इंटरफ़ेस का समर्थन करेंगे।
इसके अतिरिक्त, सदस्य सुनिश्चित करेंगे कि जनादेश सफलतापूर्वक निष्पादित हो और सभी आवश्यक सत्यापन प्रक्रिया में हो।
प्रत्येक यूपीआई लाइट अकाउंट के लिए प्रतिदिन अधिकतम पांच ऑटो-रिप्लेसमेंट लेन-देन की अनुमति होगी।
NPCI ने यह भी निर्देश दिया है कि जारीकर्ता बैंक सभी जनादेश (mandate) संबंधी कार्यों के लिए ग्राहक को आवश्यक संचार सुनिश्चित करेगा।