facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

UPI Lite में जल्द आएगा ऑटो टॉप-अप फीचर, यूजर्स को बार-बार बैलेंस ऐड करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा

UPI Lite Auto top-up feature: 31 अक्टूबर से यूजर्स अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में अपनी पसंद की राशि फिर से जमा करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का उपयोग कर सकेंगे।

Last Updated- September 12, 2024 | 7:51 PM IST
Big relief to UPI Lite users, now they can transfer money directly from wallet to bank account UPI Lite यूजर्स को बड़ी राहत, अब वॉलट से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे पैसा

UPI Lite Auto top-up feature: यूपीआई लाइट यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही यूजर्स को ऑटो टॉप-अप की सुविधा मिलने जा रही है। इससे यूजर्स को बार-बार अपने अकाउंट में बैलेंस ऐड करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के एक सर्कुलर के मुताबिक, 31 अक्टूबर से यूजर्स अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में अपनी पसंद की राशि फिर से जमा करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का उपयोग कर सकेंगे।

यूजर्स द्वारा चुनी गई राशि यूपीआई लाइट अकाउंट में खुद ही जुड़ जाएगी

NPCI के सर्कुलर के मुताबिक, यूजर्स द्वारा चुनी गई राशि से यूपीआई लाइट बैलेंस स्वचालित रूप से पुनः लोड हो जाएगा। इसका उद्देश्य किसी भी समय यूजर्स को अपने UPI लाइट वॉलेट में 2000 रुपये तक लोड करने और यूपीआई पिन के उपयोग के बिना वॉलेट से 500 रुपये तक का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करना है।

हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि रीलोडिंग से UPI Lite बैलेंस की सीमा, जो 2,000 रुपये है, कभी भी पार नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, यूजर्स किसी भी समय ऑटो टॉप-अप ऑप्शन को बंद करने में भी सक्षम होंगे।

Also read: WhatsApp ने भारत में छोटे बिजनेसों के लिए मेटा वेरिफाइड बैज लॉन्च किया, जानिए इसके फायदे

UPI Lite ऑटो टॉप-अप की गाइडलाइन

NPCI ने निर्देश दिया है कि जारीकर्ता बैंक यूपीआई लाइट पर ऑटो टॉप-अप की सुविधा का समर्थन करेंगे, जिसमें बैंक यूपीआई लाइट जनादेश बनाने और अनुरोध आने पर डेबिट की अनुमति देंगे।

NPCI ने यह भी निर्देश दिया है कि यूजर्स को यूपीआई लाइट पर ऑटो टॉप-अप का उपयोग करने के लिए यूपीआई ऐप अपने प्लेटफार्म पर आवश्यक कार्यक्षमता और इंटरफ़ेस का समर्थन करेंगे।

इसके अतिरिक्त, सदस्य सुनिश्चित करेंगे कि जनादेश सफलतापूर्वक निष्पादित हो और सभी आवश्यक सत्यापन प्रक्रिया में हो।

प्रत्येक यूपीआई लाइट अकाउंट के लिए प्रतिदिन अधिकतम पांच ऑटो-रिप्लेसमेंट लेन-देन की अनुमति होगी।

NPCI ने यह भी निर्देश दिया है कि जारीकर्ता बैंक सभी जनादेश (mandate) संबंधी कार्यों के लिए ग्राहक को आवश्यक संचार सुनिश्चित करेगा।

First Published - September 12, 2024 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट