facebookmetapixel
2025 में मैटरनिटी इंश्योरेंस में 180% की जबरदस्त छलांग, कंजंप्शन-बेस्ड हेल्थ बीमा का बढ़ रहा रुझानPutin India visit 2025: 4 साल बाद भारत पहुंचे पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने हवाईअड्डे पर किया स्वागतNFO Alert: Groww MF ने उतारा नया ETF, सिर्फ ₹500 से मेटल और माइनिंग सेक्टर में निवेश का मौका₹1,098 टच कर सकता है ये Hotel Stock, लीजिंग बिजनेज में तेजी; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदेंपुतिन के भारत पहुंचने से पहले आई बड़ी खबर.. रूस देगा न्यूक्लियर पावर अटैक सबमरीन; इतनी हैं कीमतSmall Cap Funds: फिर दिखेगी जोरदार रैली? गिरावट के बाद वैल्यूएशन आकर्षक, जोखिम भी जान लें18% चढ़ सकता है टाटा का FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत; खरीदें2026 में सोना 30% चढ़ेगा या 20% गिरेगा? जानें क्या कहती है WGC की रिपोर्ट48.7 अरब डॉलर AUM वाले फंड मैनेजर की राय: 2026 में भारतीय बाजार में आएगी तेजीभारतीय सिंगर सोनू निगम ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने होगी इतनी कमाई

वाहन उद्योग ने किया जीएसटी सुधार में तेजी लाने का अनुरोध, त्योहारी बिक्री प्रभावित होने की आशंका

सूत्रों का कहना है कि अन्य वाहन कंपनियां भी इसी राह पर चल सकती हैं। ऐसे में अगस्त और सितंबर महीनों के थोक बिक्री के आंकड़े प्रभावित हो सकते हैं।

Last Updated- August 27, 2025 | 11:30 PM IST
Auto Sales

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम ने जीएसटी में प्रस्तावित सुधार की प्रक्रिया में तेजी लाने का वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया है। उद्योग को इससे वाहनों की त्योहारी बिक्री प्रभावित होने की आशंका है। सायम ने वाहनों पर राज्यों को मिलने वाले मुआवजा उपकर को भी स्पष्ट करने की मांग की है। यह पहल ऐसे समय में की गई है जब महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने मुआवजा उपकर में संभावित नुकसान और बिक्री में गिरावट के कारण डीलरों को 15 लाख रुपये से अ​धिक कीमत वाले पेट्रोल-डीजल वाहनों की थोक आपूर्ति फिलहाल रोक दी है।

सूत्रों का कहना है कि अन्य वाहन कंपनियां भी इसी राह पर चल सकती हैं। ऐसे में अगस्त और सितंबर महीनों के थोक बिक्री के आंकड़े प्रभावित हो सकते हैं। इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने कहा, ‘सायम ने जीएसटी सुधारों को जल्द लागू करने की मांग की है। वे मुआवजा उपकर से जुड़ी चिंताओं का भी तुरंत समाधान चाहते हैं।’

एक सूत्र ने कहा, ‘जीएसटी कोई समस्या नहीं है। अगर आप गैर-ईवी श्रेणी में कोई महंगी कार खरीदते हैं, तो कंपनी के पास उपकर क्रेडिट का दावा करने की कोई व्यवस्था नहीं है।’ उन्होंने संकेत दिया कि एमऐंडएम द्वारा आपूर्ति बंद करने का एक कारण यह भी हो सकता है। ​फिलहाल ईवी पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है, जबकि पेट्रोल-डीजन वाहनों पर 28 फीसदी से 53 फीसदी (सेस सहित) तक कर लगता है। जीएसटी दर में कमी किए जाने से टैक्स आर्बिट्राज कम हो सकता है, जिससे ईवी के लिए स्थिति अनुकूल नहीं रह जाएगी।

दिलचस्प है कि मुआवजा उपकर नवंबर में खत्म हो जाएगा और उसके बाद इसे नहीं लगाया जा सकता। पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह मार्च 2026 तक लागू रहेगा, खास तौर पर 28 फीसदी कर स्लैब वाले वाहनों या उत्पादों पर।

एक डीलर ने कहा, ‘कंपनी ने शायद इस मोर्चे पर स्पष्टता के अभाव के कारण यह फैसला लिया है। वैसे भी मांग कमजोर है। इसका असर अगस्त और संभवत: सितंबर में कंपनी के थोक बिक्री आंकड़ों पर भी पड़ेगा।’ हालांकि यह उपकर 2022 तक के लिए ही था, लेकिन इसे कथित तौर पर राज्यों के राजस्व में कमी की भरपाई करने के लिए बढ़ा दिया गया था ताकि वे कोविड काल में लिए गए उधारों को आसानी से चुका सकें​। कर्नाटक सहित कई राज्यों ने उपकर लगाने के फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है।

कंपनी जगत के एक सूत्र ने कहा, ‘सायम ने यह मुद्दा इसलिए उठाया है क्योंकि पूरा उद्योग जीएसटी में सुधार को तेजी से लागू करना चाहता है। जीएसटी में सुधार को लेकर बाजार में काफी अस्पष्टता दिख रही है और ग्राहक अपनी खरीद योजना को फिलहाल टाल रहे हैं।’

उद्योग के अनुमानों के अनुसार, अगर 4 मीटर से कम लंबी यात्री कारों और 125 सीसी से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहनों को मौजूदा 28 फीसदी से 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में डाल दिया जाता है तो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए कर का अंतर 23 फीसदी से घटकर 13 फीसदी रह जाएगा। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग प्रभावित हो सकती है।

मारुति, ह्युंडै और टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा 28 से 31 फीसदी कर स्लैब में आता है। मारुति की लगभग 68 फीसदी कारें, ह्युंडै की लगभग 62 फीसदी कारें और टाटा मोटर्स की 87 फीसदी कारें इसी स्लैब में आती हैं। इसलिए इन कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है। अनुमानों के अनुसार, अगर जीएसटी दर 18 फीसदी तय की जाती है तो छोटी कारों के दाम 8 फीसदी तक घट जाएंगे।

First Published - August 27, 2025 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट