भारत की विशाल वाहन प्रदर्शनी Auto Expo 2023 इस सप्ताह शुरू हो रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इस विशाल वाहन प्रदर्शनी में पांच ऐसे वाहन होंगे जिनको अभी तक किसी भी देश में लॉन्च नहीं किया गया है और 75 वाहनों को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया कार्यक्रम बुधवार को शुरू होंगे और प्रदर्शनी या मेला 13-18 जनवरी (शुक्रवार से बुधवार) तक सभी लोगों के लिए खुला रहेगा। इस वर्ष के ऑटो एक्सपो में 46 वाहन निर्माताओं सहित उद्योग के करीब 80 हितधारक शामिल होंगे। इस वर्ष अब तक के सबसे अधिक उद्योग इसमें हिस्सा लेंगें। इसका आयोजन तीन साल के अंतराल के बाद किया जा रहा है।
इसमें मारुति सुजूकी इंडिया, टाटा मोटर्स, ह्युंडै मोटर इंडिया, किया इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, एमजी मोटर इंडिया, अशोक लीलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, एसएमएल इसुजु और जेबीएम ऑटो जैसे पारंपरिक तौर पर मूल वाहन निर्माता कंपनियां (ओईएम) हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम में अधिक संख्या में स्टार्टअप हिस्सा लेंगी। ये स्टार्टअप पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, पूर्ण रूप से ई-दोपहिया और तिपहिया वाहन या ई-वाणिज्यिक वाहन निर्माता होंगी।
ऑटो एक्सपो 2023 कंपनियों को नई पीढ़ी की आधुनिक विद्युतीकृत प्रौद्योगिकियों में अपनी प्रगति दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है और इसके साथ ही यह उपभोक्ताओं को भी यह अनुभव प्रदान करेगा कि कैसे वाहन उद्योग ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विकसित करने के लिए तैयारी कर ली है, जो कार्बन रहित और सुरक्षित होंगे।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन कर रही हैं। यह 16वां ऑटो एक्सपो संस्करण होगा, जो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा।
यात्री वाहन सेगमेंट में ईवी ओईएम में बीवाईडी इंडिया, वेव मोबिलिटी और प्रावैग डायनेमिक्स शामिल होंगे, जो पूर्ण रूप से ई-वाहन पेश करते हैं। दोपहिया सेगमेंट में ईवी ओईएम में ऐम्पियर / ग्रीव्स कॉटन, टॉर्क मोटर्स, वार्डविजार्ड इनोवेशन्स, एलएमएल इमोशन्स, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, एमटीए ई-मोबिलिटी और मोटोवोल्ट मोबिलिटी शामिल हैं। पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन ओईएम में ओमेगा सेकी, हेक्साल मोटर्स और जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शामिल है।
इस मेगा शो में वाहनों के लिए एथनॉल ईंधन जैसे वैकल्पिक स्रोतों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा एक अलग एथनॉल उत्पादक समग्र एथनॉल मूल्य श्रृंखला में तकनीकी विकास का प्रदर्शन करेगा। कुछ वाहन निर्माता फ्लेक्स फ्यूल वाहनों (जो गैसोलीन और एथनॉल के मिश्रण से संचालित होता है) के अपने कार्यशील प्रोटो को भी प्रदर्शित करेंगे। इन वाहन निर्माताओं के दोपहिया सेगमेंट में टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल, यामाहा और सुजूकी मोटरसाइकिल और कार सेगमेंट में मारुति और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर शामिल हैं।
ओईएम जैव ईंधन जैसे एथनॉल, गैसीय ईंधन जैसे कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस, लिक्वीफाइड प्राकृतिक गैस और उत्पादक कंपनियों के विकास के साथ ईवी और हाइब्रिड और हाइड्रोजन सहित विद्युतीकरण प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेंगी। पिछले वर्षों में हुए शो को मुकाबले इस वर्ष इन वैकल्पिक ईंधनों द्वारा संचालित वाहनों का काफी अधिक प्रदर्शन होगा।
यह भी पढ़ें: TCS Q3 results: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़ा
इस बीच, कई प्रमुख ओईएम जैसे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, फोक्सवैगन, सिट्रन, स्कोडा और होंडा इस मेगा शो में शामिल नहीं हो सकेंगी। दोपहिया और लग्जरी कार क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और जगुआर लैंड रोवर जैसे बड़े और काफी पुराने ब्रांड अनुपस्थित रहेंगे। वाहन उद्योग के सूत्रों ने दावा किया कि कई कंपनियां इसमें शामिल तो होना चाहती थी लेकिन शो में भाग लेना महंगा पड़ने के कारण शामिल नहीं हो पाईं, जिसके कारण संबंधित दर्शकों की संख्या में गिरावट आई है।
एक सूत्र ने कहा कि कंपनियां अब लॉन्च इवेंट्स पर काफी खर्च करती हैं और दूरी की वजह से ऑटो एक्सपो में लक्षित ग्राहकों की संख्या में भी कमी आई है। इसलिए कई लोगों ने इसमें शामिल न होना चुना है। पुराने वाहनों के लिए प्रमुख बिक्री प्लेटफॉर्म श्रीराम ऑटोमॉल के निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी समीर मल्होत्रा ने कहा कि ऑटो एक्सपो 2023 महामारी के कारण तीन साल बाद हो रहा है और ऑटो एक्सपो 2020 की तुलना में इस बार बहुत अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। चूंकि अर्थव्यवस्था कोविड के बाद फिर से पहले जैसी स्थिति में लौट रही है, इसलिए सभी उद्योग बाजार में सकारात्मक रुख देख रहे हैं। वाहन ओईएम को नए वाहन सेगमेंट में भारी बिक्री देखने को मिल रही है।