August Auto Sales: वाहन उद्योग ने अगस्त में शानदार फर्राटा लगाया है। वाहन कंपनियों ने देसी बाजार में अगस्त में 3,60,897 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो अब तक किसी भी महीने का सर्वाधिक आंकड़ा है। महीने में यात्री वाहनों की सालाना बिक्री में 9.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। त्योहारों की शुरुआत, अर्थव्यवस्था में तेजी और चिप की आपूर्ति सुधरने से स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) की बढ़ी मांग ने बिक्री को ताकत दी है।
सितंबर 2022 में वाहन कंपनियों ने 3,55,400 यात्री वाहन बेचे थे। मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) में वरिष्ठ कार्याधिकारी अधिकारी (मार्केटिंग एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ओणम के साथ त्योहारों की शुरुआत हो गई है और इस दौरान केरल में यात्री वाहनों की बिक्री में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ। श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह मजबूत आंकड़ा माना जा सकता है। वाहनों की बुकिंग और इसे लेकर लोगों ने पूछताछ भी काफी की है।’
Also read: August Auto Sales: Toyota ने तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, अगस्त में में बेच डालीं 22,910 कारें
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी ने अगस्त में देसी बाजार में 1,56,114 यात्री वाहनों की बिक्री की। सालाना आधार पर यह 16.4 प्रतिशत तेजी है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 1,63,656 वाहन बेचे थे। श्रीवास्तव ने कहा कि एसयूवी के नए मॉडलों के बाजार में दस्तक और अर्थव्यवस्था की मजबूत चाल ने भी यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि चिप (सेमीकंडक्टर) की आपूर्ति बढ़ने से भी कार कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने और अधिक से अधिक गाड़ियां बेचने में मदद मिली है। अगस्त में ह्युंडै की देसी बाजार में 53,830 कारें बिकीं। अगस्त में सालाना आधार पर कंपनी की कारों की बिक्री 8.7 प्रतिशत अधिक रही। ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि भारत में त्योहारों की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई है। गर्ग ने कहा कि केरल में ओणम पर बिक्री शानदार रही है और देश के दूसरे राज्यों में भी यात्री वाहनों की बिक्री पूरी रफ्तार पकड़ सकती है।
अगस्त में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के 37,270 एसयूवी बिके। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 24.8 प्रतिशत अधिक रहा। एमऐंडएम में अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिविजन) विजय नकरा ने कहा, ‘अगस्त में भी हमारा कारोबार शानदार रहा है। अगस्त में हमारे 37,270 एसयूवी बिके, जो किसी भी महीने के लिहाज से सबसे अधिक है। हमारे प्रमुख एसयूवी ब्रांड की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है वहीं बिक्री को और अधिक दम देने के लिए सेमीकंडक्टर एवं अन्य दूसरे पुर्जे की उपलब्धता पर भी हमारी नजर है।’
Also read: August Auto Sales: मारुति सुजुकी की बिक्री ऑल टाइम हाई पर, अगस्त में बेचीं 1,89,082 गाड़ियां
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के यात्री वाहनों की बिक्री भी अगस्त में सालाना आधार पर 40.2 प्रतिशत बढ़कर 20,970 हो गई। कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसने कुल 22,910 वाहन बेचे, जो रिकॉर्ड है।
स्टॉक्सबॉक्स में शोध विश्लेषक ध्रुव मुदराद्दी का कहना है कि मारुति सुजूकी, एमजी मोटर्स और ह्युंडै के नए मॉडलों की मांग से अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 3,60,897 हो गई। उन्होंने कहा कि यह बिक्री के लिहाज से अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। बिक्री में शानदार तेजी इस बात का संकेत दे रही है कि लोग अधिक से अधिक खूबियों वाले वाहनों को अधिक तरजीह दे रहे है।