टेक जाइंट ऐपल (Apple) अगले महीने यानी जून में होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) में अपना अपकमिंग iOS 17 सॉफ्टवेयर वर्जन पेश करने वाला है। बता दें कि WWDC 5 जून को होगा। हालांकि, इवेंट से पहले ही ऐपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी डिटेल्स लीक हो रही है।
इस साल के WWDC में आईओएस 17, आईपेडओस 17, मेकओएस14, बॉचओस10 और टीवीओएस 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पेश होने की उम्मीद जताई जा रहा है।
iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लॉन्च होने से आईफोन्स में कई नए फीचर्स जुड़ जाएंगे, जो इनकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बना देंगे।
ये भी पढ़ें: Apple भारत में नहीं करेगा iPad और Mac की मैन्युफैक्चरिंग, शुरू कर सकता है AirPods का निर्माण
खबरों के अनुसार, Apple iOS 17 अपडेट से ऐपल डिवाइस के कंट्रोल सेंटर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, बदलाव क्या होंगे इससे जुड़ी जानकारी नहीं है। बता दें कि इस साल कंट्रोल सेंटर 10 साल का हो जाएगा, इसलिए बदलावों का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछली बार iOS 11 के साथ एक डिजाइन बदलाव हुआ था ।
बता दें कि पहली बार iPhone के लिए कंट्रोल सेंटर में अपडेट iOS 7 के साथ पेश किया गया था। उस समय इसे एक्सेस करने के लिए डिस्प्ले में नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करना होता था। इसके बाद ऐपल ने iOS 11 अपडेट में कंट्रोल सेंटर में बदलाव किया था, जिसमें डिस्प्ले स्क्रीन में ऊपर दाईं तरफ से नीचे स्वाइप करने पर इसे एक्सेस कर सकते हैं। तब से अब तक आईफोन्स में कंट्रोल सेंटर यूं ही काम कर रहा है।
इन आईफोन को नहीं सपोर्ट करेगा iOS 17
MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को नया iOS वर्जन का सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा, फर्स्ट जेन के iPad Pro 9.7-इंच, iPad Pro 12.9-इंच और पांचवी जेन के iPad को भी iPadOS 17 का अपडेट नहीं मिल पाएगा। अगर इस रिपोर्ट को मानें तो ये iPhones और iPads को iOS 17 का सपोर्ट नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ये मॉडल्स काफी पुराने हो चुके हैं और नए फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए लेटेस्ट हार्डवेयर की भी जरूरत होती है। ये वो सॉफ्टवेयर हैं जिन्हें नवंबर 2015 और नवंबर 2017 के बीच लॉन्च किया गया था।
हालांकि, इस पर अभी ऐपल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: भारत में शानदार रहा Apple का कारोबार, कुक ने कहा- बन गया रिकॉर्ड
जानिए किन मॉडल को मिलेगा iOS 17 सपोर्ट
iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11 सीरीज, iPhone 11 Pro सीरीज, iPhone 12 सीरीज, iPhone 12 Pro, सीरीज, iPhone 13 सीरीज, iPhone 13 Pro सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 14 Pro सीरीज
ये भी पढ़ें: WWDC 2023: Apple उठा सकता है तीन नए डेस्कटॉप Mac से पर्दा