Apple WWDC 2024: टेक दिग्गज Apple अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 इवेंट की शुरुआत आज यानी 10 जून को करने जा रही है। चार दिन तक चलने वाले इस इवेंट में कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है। विशेष रूप से सभी की नजरें टेक दिग्गज के AI प्लान पर टिकी होगी। 14 जून तक चलने वाला यह इवेंट कंपनी के मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में होगा।
हमेशा की तरह, सम्मेलन की शुरुआत सीईओ टिम कुक (Tim Cook) के मुख्य भाषण के साथ होने की उम्मीद है, जिसके बाद अन्य ऐपल अधिकारी कंपनी द्वारा अपने विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) में किए जाने वाले विभिन्न नए बदलावों को प्रस्तुत करेंगे।
Apple WWDC 2024 इवेंट को Apple के ऑफिशियल YouTube चैनल और Apple TV के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत अमेरिकी समयानुसार सुबह 10 बजे होगी। वहीं, भारतीय समयानुसार इवेंट रात 10:30 बजे सीईओ टिम कुक के मुख्य भाषण से होगी। आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
सीईओ टिम कुक अपने मुख्य भाषण के दौरान, Apple द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और गूगल (Google) जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए अपनी कार्ययोजना का अनावरण करने की उम्मीद है। इसके अलावा, टेक दिग्गज iPhones, iPads, MacBooks और अन्य डिवाइसों के लिए अपने आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के वर्जन के बारे में डिटेल शेयर करेगा।
Also read: Gold ETF: 12 महीने बाद ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा, भारत में 4 महीने के उच्चतम स्तर पर
Apple WWDC इवेंट में कंपनी हर साल, Apple iOS, iPadOS, macOS, WatchOS और अन्य डिवाइसों के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन से पर्दा उठाती है। हालांकि, इस साल WWDC इवेंट ने एक नया आयाम ले लिया है, विभिन्न मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के लिए AI की शक्ति का उपयोग करेगा।
Apple WWDC 2024 इवेंट में कंपनी का AI पर फोकस तेज होने की उम्मीद है, कई रिपोर्टों से पता चलता है कि टेक दिग्गज सिरी (Siri), कैमरा, मेल, सफारी, न्यूज और अन्य सहित कई एप्लीकेशन में AI अपग्रेड प्रदान करेगा।