सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगाज के बाद भारत में इस प्लेटफॉर्म (ऐप्लिकेशन) की लोकप्रियता आसमान छूने लगी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर अपना अकाउंट खोला था और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ 2019 की अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।
ट्रुथ सोशल ट्रंप मीडिया ऐंड टेक्नोलजी ग्रुप की कंपनी है। ट्रंप अपनी महत्त्वपूर्ण घोषणाओं और अपने विचार साझा करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते रहे हैं। ट्विटर (अब एक्स), फेसबुक (मेटा) और अल्फाबेट की यूट्यूब पर प्रतिबंधित होने के एक साल बाद ट्रंप ने 2022 में ट्रुथ सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी।
ऐपल स्टोर के सेंसर टावर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के ट्रुथ सोशल के साथ जुड़ने के बाद भारत में सबसे अधिक डाउनलोड होने वाले सोशल नेटवर्किंग ऐप की फेहरिस्त में यह 17 मार्च को उछलकर 25वें स्थान और 18 मार्च को 13वें स्थान पर पहुंच गया। मोदी के आने से पहले ट्रुथ सोशल 10 मार्च को 375वें पायदान पर था। मोदी ने कहा कि वह ट्रुथ सोशल पर आकर काफी ‘प्रसन्न’ हैं और यह लोगों के साथ ‘संवाद करने एवं विचार साझा करने का एक प्रभावी जरिया है’।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए जब 3 मार्च को अमेरिका गए थे उस दौरान भी इस सोशल मीडिया ऐप के डाउनलोड की संख्या बढ़ गई थी। सेंसर टावर के अनुसार ऐपल स्टोर पर डाउनलोड होने के मामले में ट्रुथ सोशल 28 फरवरी को 341वें पायदान से उछल कर 3 मार्च को 40वें स्थान पर पहुंच गया और और 4 मार्च को थोड़ा फिसल कर 61वें पायदान पर आ गया था।
मोदी के ट्रुथ सोशल पर आने की घोषणा के दो दिन बाद गूगल प्ले स्टोर पर भी सोशल मीडिया ऐप की श्रेणी में यह ऐप डाउनलोड के मामले में तेजी से आगे बढ़ा है। सेंसर टॉवर के अनुसार सबसे अधिक डाउनलोड होने वाले ऐप की सूची में ट्रुथ सोशल की रैंकिंग में 52 पायदानों की उछाल आई, यानी 18 मार्च को 144वें स्थान से उछलकर यह 19 और 20 मार्च को 92वें स्थान पर पहुंच गया।
गोयल की अमेरिका यात्रा के समय में भी ट्रुथ सोशल चर्चा में आ गया था और इस ऐप की रैंकिंग 6 मार्च को सुधर कर 277वें स्थान पर पहुंच गई मगर बाद में फिर फिसल गया था। मोदी के आने के बाद इसकी रैंकिंग में फिर सुधार आ गया।
अमेरिकी प्रशासन ने जिन देशों के खिलाफ व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा की हैं वहां ट्रुथ सोशल का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। कनाडा में गूगल प्ले स्टोर पर मार्च में अब तक इस ऐप की डाउनलोड रैंकिंग 16 पर स्थिर रही और ऐपल स्टोर पर 6 मार्च और 20 मार्च के बीच 12वें से 16वें स्थान के बीच हिचकोले खाता रहा। मेक्सिको में इस ऐप में दिलचस्पी बहुत अधिक नहीं दिखी और 111वें स्थान पर पहुंचने के बाद 19 मार्च को यह फिसलकर 289वें पायदान पर आ गया।