facebookmetapixel
इस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे, फिर भी निवेशकों के लिए छुपा है बड़ा मौका!Robert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Update: शेयर बाजार की गिरावट में शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसलाStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंता

13 साल की लड़की ने मोबाइल गेम पर खर्च कर डाले 52 लाख रुपये, मां के अकाउंट में बचे केवल 5 रुपये

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, एक टीचर ने 13 साल की इस लड़की की मां से कहा था कि वह अपने फोन पर बहुत ज्यादा समय बिता रही है

Last Updated- June 09, 2023 | 7:00 PM IST
13 year old girl spent 52 lakh rupees on mobile game only 5 rupees left in mother's account

चीन में एक 13 साल की लड़की ने अपने फोन पर गेम खेलने के लिए अपनी फैमिली की सेविंग का काफी पैसा खर्च कर दिया। उसने सिर्फ 4 महीनों में बड़ी रकम खर्च की। उसने तब ही खर्च करना बंद किया, जब खाते में लगभग कोई पैसा नहीं बचा था। लड़की ने स्वीकार किया कि उसने गेम खेलने में सारा पैसा खर्च कर दिया।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, एक टीचर ने 13 साल की इस लड़की की मां से कहा था कि वह अपने फोन पर बहुत ज्यादा समय बिता रही है। टीचर चिंतित थे कि लड़की को उन गेम्स की आदत लग सकती है जिन्हें खेलने के लिए रकम चुकानी होती है। जब लड़की की मां ने उस खाते की जांच की जिसे उनकी बेटी इस्तेमाल कर रही थी, तो उन्होंने जो पाया उससे वह चौंक गईं।

लड़की की मां वांग ने देखा कि खाते में केवल 5 रुपये बचे हैं। उसने एक वीडियो बनाया और बैंक स्टेटमेंट दिखाते हुए उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि ज्यादातर पैसा मोबाइल गेम्स पर खर्च किया गया था।

जब लड़की के पिता ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसने काफी पैसा खर्च किया है। उसने गेम खरीदने के लिए 120,000 युआन (करीब 13,93,000 रुपये), गेम्स के अंदर आप जो चीजें खरीद सकते हैं उन पर 210,000 युआन (करीब 24,39,000 रुपये) और अपने क्लासमेट के लिए गेम खरीदने के लिए 100,000 युआन (करीब 11,61,000 रुपये) का इस्तेमाल किया।

लड़की को अपनी मां का डेबिट कार्ड मिला और उसने गेम खरीदने के लिए उसका इस्तेमाल अपने फोन पर किया। वह पासवर्ड जानती थी और इसका इस्तेमाल तब करती थी जब उसके माता-पिता आसपास नहीं होते थे। उसने जो किया उसे छिपाने के लिए, उसने अपने फोन से लेन-देन की हिस्ट्री हटा दी। उसने अपने क्लासमेट्स के लिए गेम भी खरीदे।

रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने कबूल किया कि उसने अपने क्लासमेट के लिए गेम खरीदे, हालांकि वह ये गेम उनके लिए नहीं खरीदना चाहती थी और डरी भी हुई थी। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करती तो उसके क्लासमेट उसे परेशान करते। वह टीचर को बताने से भी डरती थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसके माता-पिता नाराज हों।

First Published - June 9, 2023 | 7:00 PM IST

संबंधित पोस्ट