facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

13 साल की लड़की ने मोबाइल गेम पर खर्च कर डाले 52 लाख रुपये, मां के अकाउंट में बचे केवल 5 रुपये

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, एक टीचर ने 13 साल की इस लड़की की मां से कहा था कि वह अपने फोन पर बहुत ज्यादा समय बिता रही है

Last Updated- June 09, 2023 | 7:00 PM IST
13 year old girl spent 52 lakh rupees on mobile game only 5 rupees left in mother's account

चीन में एक 13 साल की लड़की ने अपने फोन पर गेम खेलने के लिए अपनी फैमिली की सेविंग का काफी पैसा खर्च कर दिया। उसने सिर्फ 4 महीनों में बड़ी रकम खर्च की। उसने तब ही खर्च करना बंद किया, जब खाते में लगभग कोई पैसा नहीं बचा था। लड़की ने स्वीकार किया कि उसने गेम खेलने में सारा पैसा खर्च कर दिया।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, एक टीचर ने 13 साल की इस लड़की की मां से कहा था कि वह अपने फोन पर बहुत ज्यादा समय बिता रही है। टीचर चिंतित थे कि लड़की को उन गेम्स की आदत लग सकती है जिन्हें खेलने के लिए रकम चुकानी होती है। जब लड़की की मां ने उस खाते की जांच की जिसे उनकी बेटी इस्तेमाल कर रही थी, तो उन्होंने जो पाया उससे वह चौंक गईं।

लड़की की मां वांग ने देखा कि खाते में केवल 5 रुपये बचे हैं। उसने एक वीडियो बनाया और बैंक स्टेटमेंट दिखाते हुए उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि ज्यादातर पैसा मोबाइल गेम्स पर खर्च किया गया था।

जब लड़की के पिता ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसने काफी पैसा खर्च किया है। उसने गेम खरीदने के लिए 120,000 युआन (करीब 13,93,000 रुपये), गेम्स के अंदर आप जो चीजें खरीद सकते हैं उन पर 210,000 युआन (करीब 24,39,000 रुपये) और अपने क्लासमेट के लिए गेम खरीदने के लिए 100,000 युआन (करीब 11,61,000 रुपये) का इस्तेमाल किया।

लड़की को अपनी मां का डेबिट कार्ड मिला और उसने गेम खरीदने के लिए उसका इस्तेमाल अपने फोन पर किया। वह पासवर्ड जानती थी और इसका इस्तेमाल तब करती थी जब उसके माता-पिता आसपास नहीं होते थे। उसने जो किया उसे छिपाने के लिए, उसने अपने फोन से लेन-देन की हिस्ट्री हटा दी। उसने अपने क्लासमेट्स के लिए गेम भी खरीदे।

रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने कबूल किया कि उसने अपने क्लासमेट के लिए गेम खरीदे, हालांकि वह ये गेम उनके लिए नहीं खरीदना चाहती थी और डरी भी हुई थी। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करती तो उसके क्लासमेट उसे परेशान करते। वह टीचर को बताने से भी डरती थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसके माता-पिता नाराज हों।

First Published - June 9, 2023 | 7:00 PM IST

संबंधित पोस्ट