ओडि़शा विधानसभा द्वारा कल ओडि़शा शरीर रचना अध्ययन :संशोधन : विधेयक 2012 को पारित किये जाने के बाद यह कानूनन संभव हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राउत ने कहा है, इस विधेयक के लिए सदन की मंजूरी की जरूरत थी क्योंकि मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए शवों की व्यवस्था करने में परेशानी का सामना कर रहे थे।
मंत्री ने बताया कि शवों को प्राप्त करने में हो रही परेशानी से शरीर रचना का अध्ययन प्रभावित हो रहा था।
उन्होंने बताया कि राज्य में तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज के अलावा फिलहाल चार निजी मेडिकल कॉलेज हैं।
विधानसभा ने एक अन्य विधेयक पारित कर 15 साल से अस्थायी तौर पर काम कर रही 326 स्टाफ नर्सों की सेवा नियमित किये जाने का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया।