लाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियां
अन्य समाचार सरकार को आनंद जॉन को वापस भारत लाना चाहिए :परिवार
'

सरकार को आनंद जॉन को वापस भारत लाना चाहिए :परिवार

PTI

- February,18 2013 9:43 PM IST

जॉन को यौन उत्पीड़न के आरोप में 59 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।

उनकी बहन संजना और मां शशि अब्राहम ने दावा किया कि वह बेकसूर हैं। उन्हें जेल भेज दिया गया जबकि उनके खिलाफ जो साक्ष्य हैं वे बेबुनियाद हैं।

संजना ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं सोनिया गांधी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं...मैं सरकार से उन्हें वापस भारत लाने की अपील करती हूं।

उन्होंने बताया कि सजा कम कराने को लेकर किये गए समझौते से उनके खिलाफ 49 में 48 आरोप हटा लिए गए हैं। इससे उन्हें कैलिफोर्निया की अदालत में शुरूआती आरोपों का मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

संजना ने कहा कि एक आरोप में खुद को निर्दोष साबित करना एक रणनीतिक फैसला है और इसमें बलात्कार का आरोप शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि मॉडल बनने की तमन्ना रखने वाली सात बालाओं का यौन शोषण करने के आरोप में केरल में जन्में जॉन को 2007 में गिरफ्तार किया गया था। इन लड़कियों में कुछ 14 साल की थी।

जॉन की मां ने अपने बेटे पर लगाए गए आरोपों के समय पर सवाल खड़े किये और कहा कि जिस महिला ने जॉन पर आरोप लगाया है उसने कई साल उसके साथ यात्रा की थी।

उन्होंने कहा, उनमें से कई ने हमारे साथ यात्रा की थी, मेरे बेटे की तारीफ के पुल बांधे थे। तब उन्होंने किसी परेशानी की शिकायत क्यों नहीं की?

भाषा

संबंधित पोस्ट