तमिलनाडु में उधगमंडलम से करीब 100 किलोमीटर दूर पंडलौर के पास एक गांव में प्लेग के संदिग्ध लक्षण से 30 साल के एक व्यक्ति की मौत होने की खबर मिलने के बाद एक मेडिकल टीम भेजी गई है।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि यह व्यक्ति केरल के बाथेरी स्थित अपने ससुराल गया था और दो दिन पहले बुखार के साथ लौटा था। उसे पड़ोसी राज्य के कोझीकोड में मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
सूत्रांे ने बताया कि बीती रात उसकी मौत हो गई।
इस बीच बीती रात से रहस्मय बुखार के चलते कोयंबटूर जिले में वालपरई स्थित चाय बागान के 13 श्रमिकों को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।