Share Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोन
अन्य समाचार ‘इमेजिनिंग इंडिया एट 2047 थ्रू इनोवेशन’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
'

‘इमेजिनिंग इंडिया एट 2047 थ्रू इनोवेशन’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

PTI

- March,06 2022 9:23 PM IST

छह मार्च (भाषा) कार्मिक मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक चेन्नई में सात से नौ मार्च तक ‘इमेजिनिंग इंडिया एट 2047 इन इनोवेशन’ विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि संगोष्ठी का उद्देश्य डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सरकार और नागरिकों को एक साथ लाना है, ‘‘अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार’’ के लिए अगली पीढ़ी के सुधारों और नवाचारों को आगे बढ़ाना तथा सरकारी प्रक्रिया को री-इंजीनियरिंग के लिए प्रेरित करना है। संगोष्ठी में ई-सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच, जिला स्तर पर डिजिटल पहलों में उत्कृष्टता और उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने में महारत हासिल करने पर भी चर्चा की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि भारत सरकार इस दशक के लिए समयसीमा में दीर्घकालिक लक्ष्यों को हासिल करने के उद्देश्य से ‘‘विजन इंडिया ऐट 2047’’ तैयार कर रही है। लगभग 200 प्रतिभागियों को ‘न्यूक्लियस’ और ‘सेल’ टीम के रूप में चुना गया है जिसमें एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अधिकारी, एक युवा संकाय सदस्य और एक युवा उद्यमी शामिल होगा और वे चर्चा के लिए एक साथ बैठेंगे। ऐसे 10 सेल होंगे।

बयान में कहा गया है कि यह चार सदस्यीय केंद्र संगोष्ठी के दौरान बुनियादी थिंक-टैंक होगा और अगले 20 वर्षों के लिए यह पता लगाएगा कि भारत को कैसे आगे बढ़ाया जाए। बयान में कहा गया है कि प्रत्येक सेल को बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, पानी, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, शहरी आवास जैसे 10 अलग-अलग विषयों में एक समस्या सौंपी जाएगी और जहां अगले 25 वर्षों में काफी प्रगति की आवश्यकता होगी। समग्र विषय ‘डिजिटल शासन में नवाचार’ होगा।

संगोष्ठी का आयोजन आईआईटी मद्रास के सहयोग से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा किया जा रहा है। यह आईआईटीएम रिसर्च पार्क, चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह आठ मार्च को संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। आईआईटी-मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि आरंभिक संबोधन करेंगे। डीएआरपीजी सचिव वी श्रीनिवास भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

भाषा सुरभि नरेश

संबंधित पोस्ट