आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ पिछले हफ्ते दिल्ली में छह दिनों तक अनशन पर रहे चंद्रबाबू को रविवार की रात हैदराबाद लौटने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
स्थानीय एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंट्रेरोलॉजी के डॉक्टरों ने आज चंद्रबाबू के लिवर :यकृत: की जांच की थी ।
तेदेपा के वरिष्ठ नेता गरिकापति मोहन राव ने कहा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर इस बात का फैसला होगा कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी दी जाएगी ।
पार्टी नेताओं ने कहा कि चंद्रबाबू की तबीयत स्थिर है ।
आज शाम एक ट्वीट में चंद्रबाबू ने कहा, शुभकामनाआंे एवं आशीर्वाद के लिए सभी का शुक्रिया । अपने लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए मैं स्वस्थ हो रहा हूं ।
राज्यसभा सदस्य टी देवेंद्र गौड़ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज अस्पताल में तेदेपा प्रमुख से मुलाकात की जबकि चंद्रबाबू के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की गयी ।