एक पुलिस अधिकारी ने प्रेट्र से कहा, छापेमारी के दौरान हमारी टीम को 60 मंे से 30 गोदाम खाली मिले। इससे यह पता चलता है कि कुछ ट्रेडर्स ने एनएसईएल अधिकारियांे से साठगांठ कर निवेशकांे से मिले पैसे की जगह भंडारगृह मंे स्टाक नहीं रखा था।
अधिकारी ने कहा कि एक और खास बात जो सामने आई कि चार भंडारगृह सिर्फ कागजांे मंे चल रहे थे। ये गोदाम कहीं थे ही नहीं। एनएसईएल और अन्य से मिले दस्तावेजांे मंे ये गोदाम चल रहे थे। जिग्नेश शाह की अगुवाई वाली फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज की इकाई एनएसईएल 13,000 निवेशकांे के 5,600 करोड़ रपये के भुगतान संकट का सामना कर रही है।
आर्थिक अपराध शाखा ने गत सोमवार को शाह, एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक जोसफ मैसी, अन्य प्रवर्तकांे, निदेशकांे तथा डिफाल्टरांे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।