facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

कंपनी 1 सितंबर 2003 से अब तक अपने निवेशकों को 30 बार डिविडेंड दे चुकी है, बीते 12 महीनों में इसने प्रति शेयर 2.95 रुपये का इक्विटी डिविडेंड दिया है

Last Updated- September 07, 2025 | 9:03 PM IST
Indian Railway

IRCON Dividend 2025: सरकारी रेलवे कंपनी IRCON International अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही हैं। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर 2025 तय की गई है। इस डिविडेंड का भुगतान 1 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।

गौरतलब है कि IRCON 1 सितंबर 2003 से अब तक अपने निवेशकों को 30 बार डिविडेंड दे चुकी है। बीते 12 महीनों में इसने प्रति शेयर 2.95 रुपये का इक्विटी डिविडेंड दिया है। इस समय कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.56 फीसदी है।

कंपनी का बाजार में हाल!

अगर बात शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति पर करें तो पिछले कारोबारी सत्र में BSE पर IRCON का शेयर 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 169.05 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरो में 14.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन बीते एक साल में कंपनी का शेयर 33.08 फीसदी टूटा है। हालांकि, लंबे समय में कंपनी के शेयरों मे अच्छा रिटर्न दिया है। तीन साल में कंपनी के शेयरों ने 296.83 फीसदी और पांच साल में 285.26 फीसदी का रिटर्न दिया है।  फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 15,899 करोड़ रुपये के करीब है।

Also Read: Dividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

अगर कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो, जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिली। बीती तिमाही मुनाफा 26.5 फीसदी घटकर 164.5 करोड़ रुपये पर आ गया। ऑपरेशन से होने वाली आय भी 21.9 फीसदी घटकर 1,786 करोड़ रुपये रही। कुल इनकम घटकर 1,892.4 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA 20 फीसदी फिसलकर 200 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्जिन 11.2 फीसदी पर लगभग स्थिर रहे।

क्या करती है कंपनी

IRCON इंटरनेशनल मिनी रत्न (कैटेगरी-1) सरकारी कंपनी है, जो रेल मंत्रालय के तहत काम करती है। इसका मुख्य बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है। कंपनी रेलवे ट्रैक बिछाने, ब्रिज, हाईवे, फ्लाईओवर, टनल, एयरपोर्ट और पावर प्लांट बनाने का काम करती है। IRCON भारत ही नहीं, विदेशों में भी रेलवे और ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।

First Published - September 7, 2025 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट