जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने कहा, वे दो घंटे यहां रूकेंगे और इस दौरान उनके उन तीन राहत शिविरों का दौरा करने की संभावना है जहां दंगा प्रभावित लोग आश्रय लिये हुए हैं।
शर्मा ने पीटीआई से कहा कि वे आईबीएन सेवन चैनल के संवाददाता राजेश वर्मा के आवास पर भी जाएंगे जिनकी हिंसा के दौरान मौत हो गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि करीब दस बजे यहां आने के बाद वे स्थानीय नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शाहपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके बासीकलां, तावली और संझक स्थित राहत शिविरों में जाने की संभावना है।
यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है और कुछ शिविर अब भी जारी हैं क्योंकि वहां दंगा प्रभावित लोग ठहरे हुए हैं।
इसबीच जिले का आज दौरा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गुस्साए गांववालों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वीवीआईपी यात्रा के दौरान शहर में चप्पे चप्पे पर रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस के कर्मी तैनात किये जाएंगे।
जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।
लखनउ में आईजी :कानून व्यवस्था: आरके विश्वकर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए मेरठ संभाग में अतिरिक्त बल भेजा गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कफ्र्यू के कारण सात सितंबर को बंद किये गये स्कूल कल खुलेंगे।