JSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादनMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीद से 1% चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की दौलत ₹7.15 लाख करोड़ बढ़ीExplainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा₹586 करोड़ का नोटिस! Maharatna PSU को टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा शो-कॉज नोटिस, जानें डिटेल्सRBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग
अन्य समाचार मुजफ्फरनगर के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का कल दौरा करेंगे मनमोहन, सोनिया
'

मुजफ्फरनगर के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का कल दौरा करेंगे मनमोहन, सोनिया

PTI

- September,15 2013 9:53 PM IST

जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने कहा, वे दो घंटे यहां रूकेंगे और इस दौरान उनके उन तीन राहत शिविरों का दौरा करने की संभावना है जहां दंगा प्रभावित लोग आश्रय लिये हुए हैं।

शर्मा ने पीटीआई से कहा कि वे आईबीएन सेवन चैनल के संवाददाता राजेश वर्मा के आवास पर भी जाएंगे जिनकी हिंसा के दौरान मौत हो गई थी।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि करीब दस बजे यहां आने के बाद वे स्थानीय नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शाहपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनके बासीकलां, तावली और संझक स्थित राहत शिविरों में जाने की संभावना है।

यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है और कुछ शिविर अब भी जारी हैं क्योंकि वहां दंगा प्रभावित लोग ठहरे हुए हैं।

इसबीच जिले का आज दौरा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गुस्साए गांववालों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वीवीआईपी यात्रा के दौरान शहर में चप्पे चप्पे पर रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस के कर्मी तैनात किये जाएंगे।

जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।

लखनउ में आईजी :कानून व्यवस्था: आरके विश्वकर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए मेरठ संभाग में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कफ्र्यू के कारण सात सितंबर को बंद किये गये स्कूल कल खुलेंगे।

संबंधित पोस्ट