भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को तेलंगाना के कमर्शियल टैक्स डिपोर्टमेंट से कुल ₹586.43 करोड़ के शो-कॉज नोटिस मिले हैं। यह नोटिस CGST और TGST एक्ट, 2017 की धारा 73 के तहत जारी किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि यह नोटिस 18 सितंबर को असिस्टेंट कमिश्नर (ST), तेलंगाना द्वारा जारी किया गया। यह नोटिस कंपनी के जीएसटी सालाना रिटर्न और फाइनेंशियल स्टेटमेंट के आधार पर भेजा गया है।
नोटिस में तीन वित्तीय वर्षों की रकम का जिक्र है:
₹184.55 करोड़ (वित्त वर्ष 2021-22)
₹207.26 करोड़ (वित्त वर्ष 2022-23)
₹194.62 करोड़ (वित्त वर्ष 2023-24)
कंपनी ने कहा कि यह मामला अभी शुरुआती स्तर पर है, इसलिए अभी यह नहीं बताया जा सकता कि इसका कितना आर्थिक असर पड़ेगा। बीएचईएल ने बताया कि नोटिस में जो बातें लिखी गई हैं, वे सामान्य लगती हैं और सही नहीं लगतीं। कंपनी ने कहा कि वह इन बातों की जांच कर रही है और जल्द ही जीएसटी विभाग को अपना जवाब देगी। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 1:28 बजे तक बीएचईएल का शेयर 2.47% चढ़कर ₹240.15 पर कारोबार कर रहा था।
Also Read | Apple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह मुख्य रूप से पावर जनरेशन उपकरण (जैसे बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर) बनाती है और उन्हें थर्मल, हाइड्रो, गैस, न्यूक्लियर और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में लगाती है। इसके अलावा कंपनी परिवहन, ट्रांसमिशन, रक्षा-एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस और नई तकनीकों जैसे बैटरी स्टोरेज और ईवी चार्जर में भी काम कर रही है।