पीआर नंबर 52838
सोका गकाई क जिनेवा
संपादक- यह विग्यप्ति आपको एशियानेट के साथ संपन्न हुई व्यवस्था के तहत प्रेषित की जा रही है । पीटीआई पर इसका कोई संपादकीय उत्तरदायित्व नहीं है ।
एसजीआई द्वारा कराया गया अंतरराष्ट्रीय सर्वे दर्शाता है कि 91 प्रतिशत युवा परमाणु हथियारों को अमानवीय मानते हैं
जिनेवा, 25 अप्रैल, क्योदो जेबीएन- एशियानेट ।
सोका गकाई इंटरनेशनल :एसजीआई: बौद्ध समूह के युवा सदस्यों द्वारा परमाणु हथियारों के बारे में सोच संबंधी अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण के नतीजे 23 अप्रैल को सामने आए जिसे 2015 के परमाणु अप्रसार संधि :एनपीटी: समीक्षा सम्मेलन के लिए प्रीपेरेटोरी कमेटी :प्रेपकाम: के दूसरे सत्र के दौरान जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय :यूएनओजी: में जारी किया गया ।
ऐसे समय में जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय परमाणु हथियारों पर पाबंदी के प्रयास के तहत प्रमुख कारक के रूप में इनकी अमानवीय प्रकृति पर केंद्रित होना शुरू कर रहा है, यह सर्वेक्षण किसी परमाणु हथियार के विस्फोट के मानवतावादी परिणामों की समझ और बुनियादी जानकारी तथा स्थिति से रूबरू कराता है ।
इस सर्वेक्षण के नतीजे दूसरे सत्र के अध्यक्ष और राजदूत कार्नेल फेरूटा को पेश किए गए जिन्होंने इसमें जुटाए गए आंकड़ों का स्वागत किया तथा अपेक्षा जाहिर की कि एसजीआई के युवा इस मसले पर काम करना जारी रखेंगे ।
दिसंबर 2012 से फरवरी 2013 के दौरान एसजीआई के युवा सदस्यों ने नौ देशों : जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, मलेशिया तथा मेक्सिको: से कुल 2,840 प्रतिक्रियाएं जुटाईं । इसमें प्रतिक्रिया देने वालों की उम्र 15 से 45 वर्ष के बीच थी ।
सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि 91.2 प्रतिशत प्रतिभागी मानते हैं कि परमाणु हथियार अमानवीय हैं और 80.6 प्रतिशत लोग इस बात से सहमत थे कि इन हथियारों पर पाबंदी लगाने के लिए एक समग्र संधि करने की जरूरत है ।
हालांकि जब उनसे परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्रों के नाम बताने के लिए कहा गया तो सिर्फ 72.0 प्रतिशत लोगों ने अमेरिका, 55 प्रतिशत ने रूस, 42.3 प्रतिशत ने उत्तरी कोरिया और 42.1 प्रतिशत लोगों ने चीन का नाम लिया जबकि 20 प्रतिशत से कम लोग ही ब्रिटेन, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान या इजराइल को परमाणु हथियारों से संपन्न बताया । युवा रायशुमारों ने आम तौर पर अपने बुजुर्ग भागीदारों की तुलना में कम समझ प्रदर्शित की ।
इस सर्वेक्षण के पूर्ण नतीजे और विश्लेषण यहां उपलब्ध हैं :
एचटीटीपी : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट पीपल्सडिकेड डाट ओआरजी
सोका गकाई यूथ पीस कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सर्वे के संयोजक नोबुयाकी असाई ने कहा, यह उत्साहजनक है कि इतने सारे युवाओं ने परमाणु हथियारों की अमानवीय प्रकृति को पहचाना है । हम परमाणु हथियारों से संबंधित चिंताओं और इनसे बने खतरों की संभावना के लिए युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाते रहेंगे ।
सोका गकाई इंटरनेशनल एक सामाजिक रूप से जुड़ी बौद्ध संस्था है जिसके पूरी दुनिया में 1.20 करोड़ सदस्य हैं । परमाणु हथियारों को नष्ट कराने के लिए इसने 50 वर्षों से रिकार्ड प्रयास जारी रखा है । वर्ष 2007 में एसजीआई ने परमाणु हथियार उन्मूलन के पक्ष में जनमत को प्रेरित करने की दिशा में द पीपुल्स डिकेड फार न्यूक्लियर एबोलिशन शुरू किया ।
स्रोत : सोका गकाई इंटरनेशनल
संपर्क :
जोआन एंडरसन
आफिस आफ पब्लिक इन्फार्मेशन
सोका गकाई इंटरनेशनल
टेलीफोन: 81-3-5360-9482
फैक्स: 81-3-5360-9885
ईमेल: जेएंडरसन :एट: एसजीआई डाट जीआर डाट जेपी