स्टिक चेयरमैन सुभाष गोयल ने प्रेट्र को बताया, हम मार्केटिंग प्रतिनिधियों के कार्यालयों का नेटवर्क बनाने जा रहे है। आने वाले महीनों में हम इंडोनेशिया, मलेशिया, ब्रुनेई, हांगकांग, थाईलैंड और फिलीपीन में अपना मार्केटिंग कार्यालय खोलेंगे।
कंपनी ने इस साल मार्च माह में सिंगापुर में अपना मुख्यालय बनाया है और भारत आने वाले एशियाई पर्यटकों के लिए विस्तृत टूर पैकेज पेश करने की योजना बना रही है।
वह यहां आईटीबी एशिया के वार्षिक इंटरनेशनल ट्रेड शो आफ टूर्स एंड टूरिज्य बिजनेस के समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। यह समारोह सिंगाुपर में 23 से 25 अक्तूबर के दौरान आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा चीन और श्रीलंका में भी मार्केटिंग कार्यालय खोले जाएंगे। जबकि अगली विस्तार योजना में अफ्रीका क्षेत्र के आदिस अबाबा, लंदन और अमेरिका में भी कंपनी अपना कार्यालय खोलेगी।
भाषा