एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, डॉट संभवत: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण :ट्राई: को स्पेक्ट्रम नीलामी पर उसकी सिफारिशांे पर स्पष्टीकरण के लिए पत्र भेजेगा।
डॉट के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय दूरसंचार आयोग ने स्पेक्ट्रम नीलामी पर सिफारिशांे के बारे मंे स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है। ट्राई ने स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य मंे भारी कटौती का सुझाव दिया है।
दूरसंचार आयोग ने ट्राई से स्पष्टीकरण व अतिरिक्त सूचनाएं मांगने का फैसला किया है। ट्राई से यह भी पूछा जाएगा कि उसने किस फार्मूला के आधार पर 900 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य मंे 62 प्रतिशत व 1800 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य मंे 37 फीसद की कटौती का सुझाव दिया है।
भाषा
नननन
 
                   
                   
                   
                   
                  