मलिकी ने कहा कि काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए भारत आते हैं। उन्होंने कहा कि इराक में स्वास्थ्य सुविधा ढांचे के निर्माण और उसे मजबूती प्रदान करने से देश के लोगों को अपने देश में इलाज की सुविधा मिल पाएगी।
यहां आज जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मलिकी ने यह बात महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन से कल यहां राजभवन में हुई मुलाकात के दौरान कही।
उन्होंने अपनी भारत यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के नेतृत्व में जल्द ही उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल इराक की यात्रा पर जाएगा। इस यात्रा के दौरान यह प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाएगा।