भारतीय क्रिकेट टीम का ICC टूर्नामेंटों में हारने का सिलसिला लगातार जारी है। टीम इंडिया इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में हार गई और इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी खिताब जितने का सपना एक बार फिर टूट गया।
बता दें कि भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। तब धोनी की कप्तानी ने टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में इंग्लैंड को मात दी थी।
धोनी की कप्तान में टीम इंडिया ने यह तीसरी आईसीसी टॉफी जीती थी। हालांकि, इसके बाद से टीम इंडिया को ऐसी नजर लगी की टीम के लिए एक भी ICC टूर्नामेंट जीतना मुश्किल हो गया है।
साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से टीम इंडिया 2014 टी20 विश्व कप फाइनल ,2015 वनडे विश्व कप और 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल ,चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, वनडे विश्व कप 2019 सेमीफाइनल, 2021 टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण में , 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 फाइनल हार गई ।
विश्व क्रिकेट में अपने रूतबे के बावजूद भारतीय टीम के आईसीसी खिताब जीतने पर लगा ग्रहण अभी टलने का नाम नहीं ले रहा और अब आस्ट्रेलिया से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब से वंचित रह गई।