facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ा

WTC Final: AUS बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, टीम इंडिया का 10 साल बाद भी ICC खिताब जीतने का सपना अधूरा

टीम इंडिया को 10 साल बाद भी ICC खिताब जितने का इंतजार। आखिरी बार 2013 में जीता था आईसीसी टूर्नामेंट।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:38 PM IST
PTI

आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 234 रन पर समेटकर पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन विराट कोहली (49), रविंद्र जडेजा (0) और अजिंक्य रहाणे (43) टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

स्काट बोलैंड ने एक ही ओवर में कोहली और जडेजा को आउट करके मैच को एकतरफा कर दिया । इसके साथ ही आईसीसी खिताब के लिये एक दशक से चला आ रहा भारत का इंतजार और लंबा हो गया।

जीत के लिये 444 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नजरें विराट कोहली और आईपीएल के ‘वंडर ब्वॉय’ रविंद्र जडेजा पर लगी थी लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को एक ही ओवर में रवाना करके आस्ट्रेलिया की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दी ।

भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई । चयन के गलत फैसले हों या आईपीएल खेलने के परिणाम, बल्लेबाजों की नाकामी हो या गेंदबाजी आक्रमण की कमजोरी । सिक्के की उछाल के अलावा इस मैच में भारत के पक्ष में कुछ नहीं रहा ।

IPL में रनों के अंबार लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बल्लों को लगा जंग

आईपीएल में रनों के अंबार लगाने वाले उसके बल्लेबाजों के बल्लों को मानों जंग लग गई और गेंदबाज दहशत पैदा नहीं कर सके । पिछली बार न्यूजीलैंड से हारने वाली भारतीय टीम इस बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वही कहानी दोहरा गई । आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत ने 296 रन बनाये थे ।

आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित करके भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था । भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था । उसके बाद से टीम 2014 टी20 विश्व कप फाइनल ,2015 वनडे विश्व कप और 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल ,चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, वनडे विश्व कप 2019 सेमीफाइनल, 2021 टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण में , 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 फाइनल हार गई ।

भारत को उसके दमदार बल्लेबाजी क्रम ने पूरी तरह निराश किया । रोहित, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कोहली बड़े मैच में चल नहीं सके । पांचवें दिन कोहली और रहाणे क्रीज पर उतरे तो दर्शकों को उम्मीद बंधी थी लेकिन बोलैंड ने सातवें ओवर में ही कोहली और जडेजा को रवाना करके आस्ट्रेलिया के पक्ष में पटकथा लिख डाली ।

कोहली चौथे दिन जिस फॉर्म में दिख रहे थे, ऐसा लगा था कि वह भारत को चमत्कारिक जीत दिलायेंगे और 76वां शतक ठोकेंगे । लेकिन पेचीदा पिच की असमान उछाल पर विकेट नहीं बचा सके । उन्होंने दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमाया । चंद रोज पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल फाइनल में यादगार जीत दिलाने वाले जडेजा दो गेंद बाद विकेटकीपर को आसान कैच दे बैठे ।

रहाणे और केएस भरत ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये लेकिन मिचेल स्टार्क ने वापसी करते हुए रहाणे को आउट किया । इसके बाद बस भारत की हार का इंतजार ही बाकी रह गया था।

First Published - June 11, 2023 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट