प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने तगड़ी प्रतिस्पर्धा वाले देश के वाहन बाजार में तीसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन विनिर्माता के तौर पर अपनी स्थिति को सुदृढ़ करते हुए मार्च में 29,654 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री के साथ वित्त वर्ष 2021 को अलविदा किया। कंपनी ने आज कहा कि महीने के दौरान उसकी बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 422 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने कहा कि भले ही कमजोर आधार के कारण बिक्री में बढ़त दर्ज की गई लेकिन मार्च और 2021 की चौथी तिमाही के दौरान हुई बिक्री पिछले 9 वर्षों में सर्वाधिक रही। पिछले साल 23 मार्च को कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण वाहन कंपनियों के उत्पादन और बिक्री को महीने के आखिरी सप्ताह में नुकसान हुआ था।
हालांकि साल के दौरान अन्य वाहन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी में उतार-चढ़ाव दिखा लेकिन टाटा समूह की इस प्रमुख कंपनी ने महीना दर महीना लगातार वृद्धि दर्ज की। मार्च में कंपनी की बिक्री को पूरी तरह नए मॉडलों से रफ्तार मिली। इसके अलावा खुदरा बिक्री पर ध्यान केंद्रित करने, बिक्री बाद की सेवाओं और गुणवत्ता से भी यात्री कार बाजार में कंपनी को लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली।
कुछ साल पहले टाटा मोटर्स को पछाड़कर उसकी प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा तीसरे पायदान पर काबिज हो गई थी। लेकिन महिंद्रा अब लुढ़ककर मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स और किया मोटर्स के बाद पांचवे पायदान पर पहुंच गई है। मार्च में समाप्त पूरे साल के दौरान टियागो और सफारी जैसे मॉडलों को बाजार में उतारने वाली इस कंपनी ने 2,22,025 वाहनों की बिक्री की जो एक साल पहले के मुकाबले 69 फीसदी अधिक है।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, ‘यात्री वाहन उद्योग ने वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कमजोर आधार पर दमदार वृद्धि दर्ज की। व्यक्तिगत मोबिलिटी की जबरदस्त मांग और नए मॉडलों को उतारे जाने से मांग को रफ्तार मिली।’